Teacher Ratna Award नवाचारी शिक्षिका कुमुदनी शराफ को मिला राज्य स्तरीय शिक्षक रत्न सम्मान

Teacher Ratna Award

 हेमन्त मिश्रा

Teacher Ratna Award नवाचारी शिक्षिका कुमुदनी शराफ को मिला राज्य स्तरीय शिक्षक रत्न सम्मान

Teacher Ratna Award बलौदाबाजार ! शिक्षक कला एवं साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2022 का आयोजन दुलीचंद जालान महाविद्यालय सरसीवा ,जिला-सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे संस्थापक एवं संयोजक डॉ शिव नारायण देवांगन “आस”के आयोजन में संपन्न हुआ। जिसमें कुमुदनी शराफ को राज्य स्तरीय शिकसा शिक्षक रत्न सम्मान 2022 से मोमेंटो ,सम्मान पत्र एवं बुके देकर तहसीलदार कुणाल पांडे लवन , प्राचार्य सरसीवा महाविद्यालय, प्रांत अध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल जी आदि अतिथियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया ।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Teacher Ratna Award ज्ञात हो कि  कुमुदनी शराफ का चयन नावेल टीचर क्रिएटिव फाउंडेशन के तरफ से राज्य स्तरीय शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान 2022 के लिए भी हुआ है। इनको शासन द्वारा पढ़ाई तुहर द्वार योजना2.2 के तहत गणितीय कौशल पर हमारे नायक के रूप में चुना गया ।

Teacher Ratna Award इनको वेल विशर फाउंडेशन अकलतरा के द्वारा 2019 पर राज्य स्तर पर बेस्ट टीचर का अवार्ड मिला। जिला स्तर पर जिला बलौदा बाजार में बेस्ट इनोवेटिव टीचर (नवाचारी शिक्षिका) का सम्मान मिला है।

Teacher Ratna Award वर्तमान में  कुमुदनी शराफ शासकीय नवीन इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल ,सिविल लाइन बलौदा बाजार में कार्यरत है। ये बच्चों के शैक्षिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर नवाचारों के माध्यम से गणितीय कौशल को आसान बनाने के लिए विविध गतिविधियों का प्रयोग करती हैं।

Begusarai shooting बेगूसराय गोलीकांड के मामले में सात पुलिसकर्मी निलंबित

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU