(Teacher Morcha Charama) शिक्षक मोर्चा चारामा ने विभिन्न मांगों को लेकर विधायक सावित्री मंडावी को सौंपा ज्ञापन

(Teacher Morcha Charama)

(Teacher Morcha Charama) शिक्षक मोर्चा चारामा ने विभिन्न मांगों को लेकर विधायक सावित्री मंडावी को सौंपा ज्ञापन

(Teacher Morcha Charama) चारामा-विकासखंड चारामा के पूर्ण सेवा गणना शिक्षक मोर्चा चारामा ने भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक  सावित्री मनोज मंडावी से मिलकर अपनी विभिन्न मुख्य मांगो को लेकर परिचर्चा कर उचित पहल का मांग रखा।

(Teacher Morcha Charama) जिसमे शिक्षक एल.बी.संवर्ग को उनके प्रथम नियुक्ति तिथि सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन,वेतन निर्धारण विसंगति दूर कर क्रमोन्नति,पदोन्नति,वेटेज प्रदान करने एवं ओ पी एस य एन पी एस विकल्प हेतु समय सीमा में वृद्धि,पूर्ण सेवा शिक्षाकर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा की गणना,पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा केंद्र सरकार की तरह 33वर्ष के स्थान पर20वर्ष ,सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना,पूर्ण सेवा अवधि प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर जन घोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नति, ओ पी एस य एन पी एस हेतु परिवर्तनीय विकल्प चयन के लिए समय सीमा 3माह की वृध्दि किया जाना चाहिए।

(Teacher Morcha Charama) साथ ही जिला संचालक स्वदेश शुक्ला ने सबसे अपील किया है कि 1995 से अब तक शिक्षक साथी 20 फरवरी को धरना प्रदर्शन जिला कांकेर कलेक्टर मोड़ शीतला मंदिर में रखा गया है।

जिसमे सबका शतप्रतिशत उपस्थिति अपने अधिकारों के लिए अनिवार्य है। इस मांग को प्रमुखता के साथ जिला संचालक स्वदेश शुक्ला,अशोक गोटे, ब्लॉक संचालक मनीष तिवारी,मनोज सिन्हा,ब्लॉक सहसंचालक बोधन साहू,विजय कोशरिया चिंतामणी यादव,कमलेश गावड़े,नीलू रजक,हरि सौंदर्य,धर्मेन्द्र कुमार साहू,सुरेश प्रधान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU