Tank accident : टैंक दुर्घटना में पांच सैनिकों की मौत, राजनाथ ने किया दुख व्यक्त 

Tank accident :

Tank accident : नियंत्रण रेखा के पास टैंक दुर्घटना में पांच सैनिकों की मौत

 

Tank accident :  श्रीनगर !   लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास शुक्रवार की रात सेना का एक टैंक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच सैनिकों की मौत हो गयी।

सूत्रों के मुताबिक घटना लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके के मंदिर मोड़ पर उस समय हुई, जब एक बख्तरबंद टैंक अभ्यास के तहत नदी पार कर रहा था। टैंक में पांच सैनिक थे , जो पानी में फंस गये और उनकी मौत हो गयी।

सेना की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Tank accident : दौलत बेग ओल्डी लद्दाख का सबसे उत्तरी छोर है और यह गलवान घाटी में संपर्क का पहला बिंदु है, जहां 2020 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच झड़प हुई थी।

 

राजनाथ ने किया दुख व्यक्त

राजनाथ ने लद्दाख में अभ्यास के दौरान पांच सैनिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया

 

Tank accident : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान पांच सैनिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

इन सैनिकों की लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में नदी से टैंक को पार कराने के अभ्यास के दौरान हुए हादसे में मौत हो गई।

श्री सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा,“ लद्दाख में टैंक को नदी के पार ले जाने के अभ्यास के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हमारी सेना के पांच बहादुर सैनिकों की मौत से गहरा दुख पहुंचा है। हम राष्ट्र के प्रति अपने बहादुर जवानों की असाधारण सेवा को कभी नहीं भूल पाएंगे। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। संकट की इस घड़ी में समूचा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।“

रक्षा सूत्रों के अनुसार यह हादसा नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण हुआ।

 

Historic Greenpark Stadium : टेस्ट मैच के लिये ग्रीनपार्क में तैयारियां शुरु

Tank accident : सेना ने बताया है कि यह हादसा गुरुवार की रात उस समय हुआ जब सैन्य अभ्यास के बाद टैंक पर सवार सैनिक श्योक नदी से टैंक को बाहर ले जा रहे थे। अचानक नदी में पानी का का स्तर बढ़ने से ये जवान वहां फंस गए। उन्हें बचाने के लिए बचाव टीमों को तुरंत रवाना किया गया लेकिन पानी का स्तर और बहाव इतना तेज था कि बचाव मिशन सफल नहीं हो सका और जवानों की जान चली गई। सेना ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU