Tahsil : तहसील में खुले आम भ्रष्टाचार, सरेआम रिश्वत की मांग, जानिए

Tahsil :

Tahsil : तहसील में खुले आम भ्रष्टाचार, सरेआम रिश्वत की मांग, जानिए

Tahsil :  तिल्दा नेवरा। यहां एक और डीसी से लेकर एसडीएम व एसडीएम से लेकर अन्य बड़े अधिकारियों के दफ्तर तहसील में होने के बावजूद सरेआम रिश्वत मांगी जा रही है। इसी तरह का ताजा मामला पटवारी खाने में देखने को मिला ! जहां जब एक पटवारी पर प्रमाणीकरण करने के लिए ₹5000 की मांग के आरोप लगे जिसके बाद मामला गम्भीर हो गया।

Tahsil : आवेदक अर्पिता दत्ता ने आरोप लगाया कि अर्पिता के नाम से कुछ दिनों पहले जमीन खरीदी थी जिसका प्रमाणीकरण करने के लिए पटवारी के पास पहुंचे जिस पर पटवारी संस्कृति शर्मा के द्वारा ₹5000 की मांग की गई।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Tahsil : अर्पिता दत्ता पैसा देने के लिए तैयार हो गई लेकिन अर्पिता के पति के द्वारा पैसा देने के बाद रसीद मांगा गया जिस पर पटवारी शर्मा के द्वारा बोला गया कि यह मेरा फीस है पहले भी रह चुकी चर्चा में पटवारी लोगों अनुसार उक्त पटवारी पहले भी काफी चर्चा में रह चुकी है।

also read : Surprise inspection : कलेक्टर ने किया बकावंड तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

Tahsil : पटवारी कभी ना कभी अपने गर्म स्वभाव कारण नुकसान जरूर करवाएगा। लोगों की माने तो बिना बात बहसबाजी करने का आदी है तथा रिश्वतखोरी के चक्कर में काफी मशहूर है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU