T20 World Cup : अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

T20 World Cup :

T20 World Cup :  अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

 

T20 World Cup :  नॉर्थ साउंड !  अमेरिका ने बुधवार को टी-20 विश्वकप के सुपर आठ में ग्रुप दो के मुकाबले में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अमेरिका के कप्तान ऐरन जोंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “हम अतिरिक्त स्पिनर के साथ खेलने जा रहे हैं।” उन्होेंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह पिच डलास से बहुत अलग होगी।”

वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ऐडन मारक्रम ने कहा, “हमें नहीं पता था कि क्या करना है। उन्होंने कहा, “हम भी गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन हम टॉस के नतीजे से बहुत परेशान नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है बार्टमैन की जगह केशव महाराज टीम में आए।

 

दोनों देशों की टीमें इस प्रकार है:-

 

T20 World Cup :   अमेरिका (एकादश): शयन जहांगीर, स्‍टीवन टेलर, एंड्रियास गौस (विकेटकीपर), ऐरन जोंस (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोसथुस केनजिगे, अली खान और सौरभ नेत्रवलकर।

 

Chhattisgarh Crime News : लड़ाई झगड़े से तंग आकर पत्नी ने दिया खौफनाक अंजाम,आइये पढ़े पूरी खबर

दक्षिण अफ्रीका (एकादश): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्‍स, ऐडन मारक्रम (कप्तान), हाइनरिक क्‍लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा,एनरिक नोर्त्जे और तबरेज शम्‍सी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU