(Swami Vivekananda Jayanti) स्वामी विवेकानंद जयंती को लेकर रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली छात्र -छात्राएं , देखिये Video

(Swami Vivekananda Jayanti)

(Swami Vivekananda Jayanti) रानी लक्ष्मी बाई के वेशभूषा में आये बच्चो को माल्यर्पण कर तिलक लगाया

(Swami Vivekananda Jayanti)  भानुप्रतापपुर । सरस्वती शिशु मंदिर में स्वामी विवेकानंद जयंती को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया स्कूली छात्र छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद व रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में स्कूल पहुंचे। नगर में स्वामी विवेकानंद की संदेश को बताने जागरूक करने के लिए स्कूली बैंड के साथ नगर के बाबा शतराम शाह चौक बस स्टैंड, दल्ली रोड, कांकेर रोड होते हुए स्कूल वापस पहुँची। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम प्रतीक जैन व अन्य अतिथियों ने विवेकानंद, रानी लक्ष्मी बाई के वेशभूषा में आये बच्चो को माल्यर्पण कर तिलक लगाया।

(Swami Vivekananda Jayanti)  एसडीएम ने कहा स्वामी विवेकानंद हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत थे वह सर्व धर्म समभाव पर विश्वास करते थे। समाज में अलग-अलग जाति धर्म के लोग रहते हैं पर हमें मनुष्यता को बचाए रखने के लिए काम करना है विवेकानंद अमेरिका के शिकागो में भी अपना अमिट छाप छोड़े थे । वे 12 भाषा को बोलते और लिखते थे।

युवा पीढ़ी से मैं कहना चाहूंगा कि विवेकानंद की संदेश को केवल सुनना नहीं है अपने में आत्मसात कर समाज को भी इनकी संदेश को अवगत कराना है। नगर के आसपास भी इसे बताना है आप उनके संदेशों के लेकर क्या कर सकते हो स्वामी विवेकानंद हमेशा से मानवतावाद के लिए प्रयास करते रहे ।

(Swami Vivekananda Jayanti)  इस अवसर पर तहसीलदार सुरवीन सुरेंद्र उर्वशा, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोमदेव नायक, उपाध्यक्ष सुमंत सिन्हा, प्राचार्य थानूराम सिन्हा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU