(Swami Vivekananda Jayanti) जिला स्तरीय यंग इंडिया रन मैराथन दौड़ बैकुंठपुर में सम्पन्न

(Swami Vivekananda Jayanti)

(Swami Vivekananda Jayanti) स्वामी विवेकानंद जयंती 

(Swami Vivekananda Jayanti) बैकुंठपुर  !   भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय एवं प्रदेशआह्वान पर कोरिया जिला के तत्वाधान में जिला स्तरीय यंग इंडिया रन मैराथन का कार्यक्रम कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर शहर में दिनांक 12-1- 2023 दिन गुरुवार समय सुबह 11ः00 बजे पी जी कॉलेज चौक से प्रारंभ होकर हाई स्कूल से होकर मुख्य मार्ग से होते हुए हुए भाजपा जिला कार्यालय बैकुंठपुर तक मैराथान संपन्न हुई ।

(Swami Vivekananda Jayanti) जिसको पीजी कालेज बैकुण्ठपुर परिसर से भाजपा के वरिष्ठ नेताओ  कृष्णबिहारी जायसवाल (जिलाध्यक्ष ) ,  भैयालाल राजवाड़े ( पूर्व मंत्री ) , पंकज गुप्ता (महामंत्री ) , देवेंद्र तिवारी (उपाध्यक्ष ) , शैलेश शिवहरे (उपाध्यक्ष ),  राजेश सिंह (उपाध्यक्ष ) , नविता शिवहरे (नपा अध्यक्ष ) ,  वंदना राजवाड़े (जिपं सदस्य) , सौभाग्यवती सिंह कुसरो( जनपद अध्यक्ष ) ,बसंत राय (मंत्री )ने झंडी दिखाकर रवाना किया ।

कार्यक्रम के सम्बंध में भाजयुमो जिला महामंत्री शारदा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे जिनका ध्येय शक्तिशाली एवं स्वस्थ भारत के निर्माण का था इसी विषय को ध्यान में रखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने युवा दिवस के दिन समस्त जिला मुख्यालयों में मैराथन दौड़ के आयोजन हेतु आह्वान किया था , उसी तारतम्य में हमारे जिले में भी यह आयोजन पूर्ण हुआ है ।

(Swami Vivekananda Jayanti) इस कार्यक्रम के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल जी ने सभी प्रतिभागियों के समक्ष स्वामी विवेकानन्द केे जीवन की चर्चा की तथा युवाओं को लेकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के सपनों के भारत से उन्हें अवगत कराया । इसके पश्चात् उपरोक्त कार्यक्रम में छ0ग0 शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री भईयालाल राजवाडे़ ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों के अन्दर खेल के प्रति रूचि को जागृत कर उत्साह एवं जोश भरा।

कोरिया जिला अंतर्गत आने वाले 16 वर्ष से 35 वर्ष तक के प्रतिभागियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग १००(सौ) की संख्या में युवा प्रतिभागी भाग लिए । पूर्व में ही युवा मोर्चा ने पोस्टर जारी करके अधिक से अधिक प्रतिभागी को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था । जिसमें कई राष्ट्रीय प्लेयर सम्मिलित हुये, प्रतिभागियों को प्रथम स्थान आने पर 2100 द्वितीय स्थान 1100 आने पर एवं तृतीय स्थान आने पर 500 इनाम स्वरूप युवा मोर्चा द्वारा प्रदान किए जाने की घोषणा की थी ।

इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इसमें महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग में अलग अलग विजेता एवं उपविजेताओं की घोषणा की गयी थी । पुरुष वर्ग में क्रमशः प्रथम स्थान पर मनु राजवाड़े(सलका) द्वितीय स्थान परमानंद (कटोरा) तृतीय स्थान पर मनीष कुमार (पतरापाली ) रहे । वहीं महिला वर्ग में प्रथम कुमारी यशोदा (बिशनपुर)द्वितीय स्थान पर चंदा राजवाड़े (ओड़गी) तृतीय स्थान पर आरती राजवाड़े (उमझर) रहे । समस्त विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान के साथ यह कार्यक्रम भाजपा कार्यालय में सम्पन्न किया गया ।

सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर प्रमाणपत्र दिए जाएँगे । इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा हर्शल गुप्ता , कार्यक्रम के प्रभारी प्रखर गुप्ता ,रजनीश गुप्ता, सत्यम साहू , सतेंद्र राजवाड़े , हितेश सिंह, आलेख नामदेव , कुणाल जायसवाल ,उमाशंकर (बँटी ) , रंजन शर्मा ,लव कुमार रवि , मनोज सोनवानी , रोशन राजवाड़े ,मनोज साहू , सूरेश साहू ,आशीष यादव, रमेश राजवाड़े ,अनिल राजवाड़े , यूकेश कुमार, अखिलेश गुप्ता ,सत्यम सिंह ,रमेश तिवारी ,रवि त्रिपाठी , मनीष साहू , विशाल सिंह , देवमती ,प्रकाश साहू ,संदीप पटेल , सोनालाल, राजेश, मोंटी, इस कार्यक्रम में जिला भाजपा के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU