Surrender : जोनागुड़ा थाना जगरगुंडा क्षेत्र के सक्रिय DAKMS सदस्य ने किया आत्मसमर्पण

Surrender, 223 Corps Central Reserve Police Force Chintalnar made a special effort to encourage surrender

Surrender ,नक्सलियों के आमानवीय एवं आधारहीन विचारधारा को त्याग कर छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति व पूना नर्कोम अभियान ( नई सुबह- नई शुरुआत ) से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण

Krishna Nayak Dornapal

Surrender, आत्मसमर्पण करने हेतु प्रोत्साहित करने में 223 वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल चिंतलनार का विशेष प्रयास रहा

Also watch  : https://youtu.be/shqaRrJFc5c

Surrender, दोरनापाल:– छत्तीसगढ़ राज्य में साकेट कुमार, पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सुंदरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक बस्तर जगदलपुर छत्तीसगढ़ योगेंद्र सिंह उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ ( परिचालन सुकमा रेंज ) के मार्गदर्शन एवं सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा रघुवंश कुमार,( PMG ) कमांडेंट 223 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देशन में चलाए जा रहे नक्सल उनमूल्य अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार -प्रसार तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान ( नई सुबह-नई शुरुआत ) से प्रभावित होकर नक्सलियों के आमानवीय आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन का एक सक्रिय नक्सली सोडी मंगलू पिता स्वर्ग सोडी लिंगा DAKMS के सदस्य उम्र 28 वर्ष निवासी जोनागुड़ा थाना जगरगुंडा जिला सुकमा छत्तीसगढ़ के द्वारा आज दिनांक 24- 06-2022 को चिंतलनार थाना में 223 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के टी. एन. सिंह, दितीय कमान अधिकारी रमेश कुमार सिंह, उप कमांडेंट अजय कुमार डिगरा , सहायक कमांडेंट व निरीक्षक ईस्वर ध्रुव थाना प्रभारी के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया! उक्त नक्सली को आत्मसमर्पण कराने में 223 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल चिंतलनार के आसूचना शाखा का विशेष सहयोग रहा! आत्मसमर्पण नक्सली वर्ष 2004 में संगम संगठन से जुड़ा वर्ष 2007 में चेतन नित्य मंडली सदस्य के रूप में रहा एवं 2010 में DAKMS के सदस्य रूप में कार्य कर रहा था! आत्मसमर्पित नक्सली को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाये प्रदाय किया जाएगा!

Also watch  : https://youtu.be/QdZmIOK5vaA

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU