Surjarpur District Education Officer ने यातायात नियमो का नही किया पालन, किसी ने नही पहना था हेलमेंट
सुरजपुर। 02 अगस्त 2022। एक शिक्षक का कार्य होता है कि बच्चों पढ़ाये उन्हें अच्छे बुरे की शिक्षा दे, अनुशासन में रहकर कैसे बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है।
संविधान का पालन करने क्व लिए बच्चों को प्रेरित करें, शासन के नियमों का पालन करने के साथ पालन करवाने के लिए बच्चों के जरिये समाज का जागरूक करें।

Also read :Mission-2023 : आम छत्तीसगढ़िया को कौन सा मॉडल ज्यादा पसंद है….पढ़िए पूरी खबर
किन्तु एक शिक्षक व जिला शिक्षा आधिकारी यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मोटर सायकल से स्कूलों का निरिक्षण करने के लिए दौरा किये थे इस दौरान यातायात नियमों का उलंघन्न करते हुए देखें जा सकते है।

गौरतलब है कि सुरजपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को जेडी कार्यालय से स्कूलों के निरीक्षण करने के आदेश के बाद स्कूलों में दौरा कर शिक्षकों पर ताबड़तोड़ कार्य कर रहे थे
इसी कड़ी में बीते दिनों जिले भैयाथान विकास खण्ड के अन्य जगहों पर स्कूलों का निरीक्षण करने मोटरसाइकिल से ही निकल पड़े थे।
जिसमें उनके द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हुए बाइक में बिना हेलमेट ही स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंच गए, मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए डीईओ द्वारा फोटो भी खींचवा कर ख़ुब वाहवाही भी लूटा लेकिन खिंचाई गई

तस्वीरों में बगैर हेलमेंट के नजर आए साथ ही उनके सहयोगी भी ख़ुद बगैर हेलमेंट के थे।
स्थानीय नेताओं ने कहा कि क्या शिक्षा विभाग के एक उच्च अधिकारी को जो खुद ही एक शिक्षित होते हैं उनको नियम तोड़ने की पूरी छूट मिल गई है। वैसे भी इस अधिकारी की बहुत सारी शिकायतें सामने आती रहती है

चाहे शिक्षकों संलगनकरण हो या स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती या अन्य सामग्रियों के क्रय में भी हमेशा भ्रष्टाचार के मामले में सुर्खियों में रहते हैं।
इन पर प्रशासन व सत्ता रूठ नेताओं व आला मंत्री का सरंक्षण बना हुआ है। जिस कारण वे नियमों को ताक में रख कर कार्य करने का रिकार्ड बना रहे है।