Surguja Police सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् एमव्ही एक्ट की कार्यवाही जारी

Surguja Police

हिंगोरा सिंह

 

Surguja Police आकस्मिक सड़क दुर्घटना एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए की जा रही कार्यवाही

 

 

Surguja Police सरगुजा !  सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् एमव्ही एक्ट की कार्यवाही जारी रखी गई है, जिले की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिदिन एमव्ही एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। जिले में प्रायः आकस्मिक सड़क दुर्घटनाएें एवं आपराधिक गतिविधियां देखने को मिलती रहती है, सड़क दुर्घटना से कितनी जान चली जाती है, एवं सड़क के माध्यम से अवैध तस्करी, लूट, डकैती, चोरी, अपहरण एवं अन्य प्रकार की आपराधिक गतिविधियां जैसे मामलों को अंजाम दिया जाता है।

 

Surguja Police इसके अलावा शहर में हमेशा यातायात व्यवस्था बाधित होते रहती है, इसका मुख्य कारण है, अवैध (बेतरतीब) रूप से वाहन पार्किंग करना। सरगुजा पुलिस का मुख्य उद्देश्य आकस्मिक सड़क दुर्घटनाऐं की रोकथाम एवं आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम एवं शहर की समुचित यातायात व्यवस्था जिससे आमजन सुरक्षित ढंग से अपना आवागमन कर सकें, आपराधिक गतिविधियों को शिकार न हों एवं आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके के लिए पुलिस द्वारा विशेष तौर पर तीन सवारी वाहन चालन, मोबाईल का प्रयोग करते हुए वाहन चालन, लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन, ब्लैक फिल्म का प्रयोग, अवैध (बेतरतीब) रूप से वाहन पार्किंग इत्यादि चालकों के विरूद्व प्रतिदिन एमव्ही एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। व यह कार्यवाही आगे भी जारी रखी जायेगी।

सरगुजा पुलिस द्वारा पुनः आमजनों से अपील है, कि यातायात नियमों का समुचित पालन करें एवं चालानी कार्यवाही से बचें एवं यातायात व्यवस्था को सृदृढ़ बनाने में पुलिस का भरपूर सहयोग करें। जिससे यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके, इसके अलावा आकस्मिक दुर्घटनाओं एवं आपराधिक गतिविधियों पर भी रोकथाम की जा सके।

Bacheli Latest News पी आर कोर्राम के नेतृत्व मे नगर पालिका किरंदुल ने की राजस्व वसूली

यातायात पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत विगत दो दिवस में उपरोक्त विभिन्न धाराओं के तहत् कुल 122 प्रकरणों में 96350/- रूपये की चालानी कार्यवाही की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU