Surguja Police सरगुजा पुलिस द्वारा होली त्यौहार को लेकर फ्लैग मार्च कर असामाजिक तत्वों को किया गया सावधान

Surguja Police

हिंगोरा सिंह

Surguja Police  होली त्यौहार के दृष्टिकोण पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।

 

Surguja Police अंबिकापुर सरगुजा  !  होली त्यौहार ड्युटी दौरान सामान्य व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, मरीजों, मरीज के लिए दवा खरीदी, एम्बुलेंस वाहन इत्यादि को बेवजह परेशान न किया जावे, वस्तु स्थिति के अनुरूप कार्य करें।

दौरान ड्युटी किसी प्रकार की दुर्घटना, मारपीट इत्यादि के कारण चोट लगने की स्थिति में आह्त को सर्वप्रथम ईलाज के लिए डॉयल-112/एम्बुलेंस वाहन के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजना सुनिश्चित् करेंगे।

जिले के सभी थाना/चौकी, पुलिस लाईन, कण्ट्रोल रूम में रिजर्व बल लगातार उपस्थित रहेंगे।

जिले के सभी क्षेत्रों में जलाशय में लगे पुलिस बल लगातार बने रहेंगे, तथा इस दौरान किसी प्रकार की मारपीट, लड़ाई-झगड़े न हो यह सुनिश्चित् करेंगे।

Surguja Police महिलाओं के सुरक्षा हेतु विशेष रूप से महिला पुलिस बल तैनात किये हैँ, जो लगातार पेट्रोलिंग पर मौजूद रहेगी, विवाद की स्थिति निर्मित न हो उसके लिए महिला पुलिस बल को सूचित की जावे।

शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में लगे फिक्स प्वाईंट द्वारा शराब पीकर हुडदंगी करने वालों की चेकिंग, व वाहन जप्त कर सुरक्षित रूप से वाहन को रखने की कार्यवाही की जावे।

सरगुजा पुलिस द्वारा शहर में शांति एवं भयमुक्त वातावरण कायम करते हुए आमजनों को होली त्यौहार में सुरक्षा प्रदान करना है, तथा अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन मेहनत और लगन के साथ की जावे।

समस्त पेट्रोलिंग पार्टी, बाज स्कवॉड कुल 03 दिवस तक अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार पेट्रालिंग करेंगे, तथा शहर के चौक-चौराहों में लगे फिक्स प्वाईंट 02 दिवस तक तैनात रहेंगे।

पुलिस कण्ट्रोल रूम द्वारा सभी प्रकार के पेट्रोलिंग पार्टी का लोकेशन/प्वाईंट और खैरियत रिपोर्ट ली जावे।

Surguja Police होली रंगों का त्यौहार है, इसके लिए सरगुजा पुलिस द्वारा महिला एवं बच्चों के लिए पिंक-पेट्रोलिंग का आयोजन भी किया गया है।

होली त्यौहार में लगे समस्त पुलिस बल को आमजनता से अच्छे से व्यवहार करने हेतु समझाईश दी गई है।

Korba Food Poisoning फूड प्वाइजनिंग से मासूमों की मौत पर सांसद ने जताया शोक
सरगुजा पुलिस एवं प्रशासन की प्राथमिकता है, कि होली का त्यौहार शांतिपूर्वक वातावरण के साथ निपटे इसके लिए जिले के आमजनों से अपील है, कि इसके लिए प्रशासन का भरपूर सहयोग करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU