Surguja Police 62 लाख की हेराफेरी  मामले में पूर्व शाखा प्रमुख अक्षय कुमार टंडन गिरफ्तार, देखिये Video

Surguja Police

हिंगोरा सिंह 

 

Surguja Police ऑपरेशन विश्वास के तहत मणीपुर पुलिस द्वारा की गई कठोर कार्यवाही

 

 

 

Surguja Police सरगुजा !   सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् प्रकरण के आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही तेजी से हो रही है। ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् थाना मणीपुर में आपराधिक न्यायभंग कर राशि हेराफेरी कर गबन करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।

Surguja Police थाना मणीपुर में प्रार्थी हीरादास मानिकपुरी पिता  बृक्षदास मानिकपुरी, उम्र 33 वर्ष, क्षेत्र प्रबंधक आरोहरण फायनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड ब्रान्च अम्बिकापुर स्थायी पता पिहरिद मालखरौदा, जांजगीर चांपा के द्वारा इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि पूर्व शाखा प्रमुख अक्षय कुमार टण्डन एवं पूर्व सहायक शाखा प्रमुख लक्ष्मण यादव के द्वारा आरोहरण फायनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड ब्रान्च अम्बिकापुर में सेवक रहते हुए, आपराधिक न्यासभंग करते हुए कुल 62,18,279/- रूपये का हेराफेरी कर गबन किया गया है। आरोपियों द्वारा मिलकर काम करने के परिणाम स्वरूप 54,18,279/- रूपये का गबन एवं नगदी दुरूपयोग तथा 08 लाख रूपये की केवायसी फेराफेरी कर गबन किया गया है। आरोपी लक्ष्मण यादव 15/01/2024 से फरार है, और आरोपी अक्षय कुमार टण्डन को निलंबित कर दिया गया। दोनों आरोपियों द्वारा कम्पनी के राशि का अपने निजी उद्देश्य के लिए अपने पद का आपराधिक न्यासभंग करते हुए फेराफेरी कर गबन किया गया है। उक्त आरोपियों द्वारा दिनांक 01.08.2023 से 26.01.2024 के मध्यम आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया गया है, इनके कृत्य से कम्पनी और बडे़ पैमाने पर ग्राहकों को नुकसान हुआ है। जिससे थाना मणीपुर पुलिस द्वारा सदर धारा का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण पंजीबद्व उपरांत आरोपियों की पता-तलाश एवं गिरफ्तार हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए, पुलिस टीम द्वारा तत्काल मामले के आरोपी पूर्व शाखा प्रमुख अक्षय कुमार टण्डन, उम्र 27 वर्ष, निवासी भुंईगांव, थाना पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा छ.ग. को वाड्रफनगर से पकड़ा गया। मामले में एक आरोपी पूर्व सहायक शाखा प्रमुख लक्ष्मण यादव, उम्र 29 वर्ष, निवासी कौंधियापारा, थाना महासमुंद फरार है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

 

 

lok sabha election 2024 कोरिया के चेक पोस्ट में तैनात बल को किया गया पुलिस लाइन में ब्रीफ

Surguja Police मामले के आरोपी के पता-तलाश/गिरफ्तारी में थाना मणीपुर से प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, मनीष सिंह इत्यादि सक्रिय रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU