Surguja Police सरगुजा पुलिस द्वारा चलाया गया मुसाफिर चेकिंग अभियान

Surguja Police

हिंगोरा सिंह

 

Surguja Police जिले मे बेहतर क़ानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम एवं तगडी सुरक्षा व्यवस्था हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा चलाया गया मुसाफिर चेकिंग अभियान, 425 से अधिक मुसाफिरो की कि गई जांच

Surguja Police दीगर प्रान्त के निवासियों कों आवश्यक पहचान पत्र सहित थाना तलब कर फिंगरप्रिंट किये गए दर्ज।

Surguja Police मुसाफिर चेकिंग अभियान के तहत जिले भर मे अभियान चलाकर की गई कार्यवाही।

 

Surguja Police सरगुजा !   जिले मे बेहतर क़ानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम एवं बाहरी आपराधिक तत्वों से जिले की सुरक्षा हेतु दीगर प्रान्त से जिले मे व्यवसाय करने एवं गुजर बसर करने आए मुसाफिरो संदिग्धों की जांच पड़ताल कर सभी मुसाफिरो की थाना मे मुसाफिरी थाना मे दर्ज कर फिंगरप्रिंट एवं अधतन फोटोग्राफ लेने के निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे सरगुजा पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय सहित जिले के समस्त थाना चौकी छेत्रो मे थानावार पुलिस टीम द्वारा भीतरी कॉलोनियो एवं रिहायशी छेत्रो, व्यवसायिक क्षेत्रों मे सघन चेकिंग अभियान चलाई गई।

Surguja Police मुसाफिर चेकिंग अभियान के दौरान सरगुजा पुलिस द्वारा विभिन्न कॉलोनियो मे किराए में निवासरत एवं जगह जगह घूम कर अपना व्यवसाय एवं अन्य कार्य करने वाले कुल 425 से अधिक मुसाफिरों को तलब कर पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेजो की जाँच की गई, पुलिस टीम द्वारा मुसाफिरो से प्राप्त पहचान पत्र का भौतिक सत्यापन कर मकान मालिकों को मुसाफिरो से संबंधित जानकारियों को थाने में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए,

Ambikapur latest news 1 अप्रैल से बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के नहीं चलेंगे स्कूल वाहन

मुसाफिरो कों जिले मे आने पर सम्बंधित थाना मे आकर अपनी मुसाफिरी दर्ज कराने तथा अपना व्यवसाय, एवं काम करने की जगह, मोबाइल नंबर, स्थाई निवास के पहचान के लोगो की जानकारी मोबाइल नंबर आदि महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत करने के साथ ही मौक़े पर ही मुसाफिरो के फिंगरप्रिंट लिए गए,मुसाफिरो कों पुलिस टीम द्वारा क़ानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कड़ी चेतवानी दी गई, किसी भी अनैतिक गतिविधियों/अपराधों मे शामिल होना पाये जाने पर सख़्ती से वैधानिक कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी गई हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU