Surguja Police शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरगुजा पुलिस द्वारा गुंडा बदमाशों पर कसा नकेल, देखिये VIDEO

Surguja Police

हिंगोरा सिंह

Surguja Police जिला मुख्यालय सहित जिले के समस्त थाना/चौकी मे अभियान चलाकर निगरानी/गुंडा बदमाशों के अधतन फोटोग्राफ, फिंगरप्रिंट किये गए दर्ज।

 

Surguja Police सरगुजा  !  जिले मे शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला मुख्यालय समेत जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना छेत्र मे निवास करने वाले निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की सम्बंधित थानो मे हाजरी करवाकर गुजर बसर चेक करने के निर्देश दिए गए थे, साथ ही कई निगरानी एवं गुंडों बदमाशों के मृत होने/उम्रदराज होने एवं कई वर्षो से आपराधिक गतिविधियों से दूर रहकर सामान्य जीवन बिताने वाले निगरानी गुंडा बदमाशों की अधतन सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे।

Surguja Police  इसी क्रम मे समस्त थाना/चौकी पुलिस टीम द्वारा सम्बंधित थाना/चौकी छेत्र मे निवासरत 23 निगरानी बदमाश एवं 57 गुंडा बदमाशों की हाजरी करवाकर गुजर बसर चेक किया गया, निगरानी एवं गुंडा बदमाशों के अधतन फोटोग्राफ एवं फिंगरप्रिंट लिए गए, पुलिस टीम द्वारा निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को अपने अपने निवास पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए,पुलिस टीम द्वारा समय समय पर चेक किये जाने पर अपने निवास मे उपस्थिति होना पाये जाने हेतु निर्देशित किया गया, निगरानी एवं गुंडा बदमाशों कों थाना छेत्र से बाहर जाने से पूर्व सम्बंधित थाने मे सूचना देते हुए ठहरने वाले निवास स्थान का पूर्ण पता देने की समझाईस दी गई, पुलिस टीम द्वारा मृत, वृद्ध एवं कई वर्षो से आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने वाले निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की अधतन सूची दर्ज की जा रही हैं।

 

Village of top Naxalite commander Hidma हिड़मा के गाँव के लोगों को मुख्यमंत्री ने दिखाया लोकतंत्र का मंदिर, देखिये VIDEO

Surguja Police अभियान के तहत जिले के कुल 80 निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की हाजरी करवाई गई, निगरानी गुंडा बदमाशों कों आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई, किसी भी आपराधिक गतिविधि मे शामिल होना पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी गई सरगुजा पुलिस द्वारा निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की चेकिंग अभियान सम्पूर्ण जिले मे चलाकर आसामजिक तत्वों को कड़ा सन्देश दिया गया हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU