Surguja News : जमीन मामले को लेकर युवक ने शव वाहन में अपने पिता के शव को रखकर शिक्षक के घर के सामने किया प्रदर्शन ,मौके पर पहुंची पुलिस मामला कराया शांत
रिपोर्टर,,,,, हिंगोरा सिंह
जनधारा ब्यूरो,, अंबिकापुर /लखनपुर
लोकेशन,,, सरगुजा
Surguja News : सरगुजा जिले के लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 7 पैलेस रोड में रविवार की सुबह जमीन के मामले को लेकर एक युवक ने अपने पिता के शव को शव वाहन में अपने रिश्तेदार शिक्षक के घर के सामने प्रदर्शन करते हुए फर्जी तरीके से जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला को शांत

Surguja News : कराया। मृतक घासी राम रजक का पुत्र अजय ने अपने रिश्तेदार शिक्षक राकेश रजक पर उसके पिता की जमीन को फर्जी तरीके से हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है साथ ही उसने कहा कि सदमे में आकर उनके पिता रायपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
साथ ही उसने शिक्षक राकेश रजक पर जमीन दलाली का आरोप लगाया है। वहीं लखनपुर पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराते हुए युवक को समझा-बुझाकर उसके घर अंबिकापुर भेजा।
बाइट,,,विकाश कुमार अग्रवाल प्रत्यक्ष दर्शी पड़ोसी