Surguja Division सरगुजा संभाग में शिक्षक पद पर पदोन्नति उपरांत पदांकन हेतु काउंसिलिंग 17 अप्रैल से
Surguja Division अम्बिकापुर ! संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा ने बताया कि सरगुजा संभाग के अंतर्गत सहायक शिक्षक से शिक्षक, हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, उर्दू एवं गणित विषय के पदों पर पदोन्नति पश्चात पदांकन हेतु काउंसिलिंग 17 से 20 अप्रैल 2023 तक सेंट जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा में आयोजित की जाएगी।
Surguja Division ज्ञातव्य है कि सरगुजा संभाग में हिन्दी के 569 अंग्रेजी के 242 विज्ञान के 842 उर्दू के 03 एवं गणित के 315 शिक्षकों की पदोन्नति हेतु विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक हो चुकी है। इन पदों पर पदांकन काउंसिलिंग के द्वारा किया जाना है।
पदोन्नत शिक्षकों की विषयवार सूची एवं काउंसिलिंग हेतु निर्धारित तिथिके तहत वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई हैं तथा सभी सहायक शिक्षकों को उनके विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं सी.ए.सी के माध्यम से व्यक्तिशः सूचना भेजी जा रही है।
Ambikapur latest news : पीएचसी लुण्ड्रा व यूपीएचसी नवापारा को मिला प्रथम पुरस्कार
Surguja Division शासन के निर्देशानुसार काउंसिलिंग में दिव्यांग एवं गंभीर रूप से बीमार सहायक शिक्षकों को प्राथमिकता दी जावेगी तथा सर्वप्रथम इनकी ही काउंसिलिंग की जायेगी।
सभी सहायक शिक्षक अपने विकासखंड शिक्षा अधिकारी अथवा सी.ए.सी. से सम्पर्क कर काउंसिलिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा वेबसाईट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।