You are currently viewing Surajpur Police नशे के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस द्वारा जारी अभियान में बड़ी कार्यवाही
Surajpur Police नशे के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस द्वारा जारी अभियान में बड़ी कार्यवाही

Surajpur Police नशे के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस द्वारा जारी अभियान में बड़ी कार्यवाही

Surajpur Police 50 नग नशीली कफ सिरप के साथ 1 गिरफ्तार, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही।

Surajpur Police सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध नषें के कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। थाना प्रतापपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 1 व्यक्ति से 50 नग नशीली कफ सिरप जप्त कर उसे गिरफ्तार किया है।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
Surajpur Police रविवार को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम अमनदोन में नशीली कफ सिरप बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाष कर रहा है।

Surajpur Police अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ने ग्राम अमनदोन में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित राजू खान उर्फ मनउवर हुसैन पिता स्व. जफ्फर खान उम्र 29 वर्ष निवासी बाजारपारा थाना प्रतापपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से नशीली कफ सिरप ऑनरेक्स 10 नग एवं फेनसिरेस्ट 40 नग कुल 50 नग कफ सिरप जप्त किया है जिसकी बाजारू कीमत 25 हजार रूपये है।

मामले में नशीली कफ सिरप व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।

Priest of Integral Humanism एकात्म मानववाद के पुजारी थे पण्डित दीनदयाल : रविन्द्र वैष्णव

इस कार्यवाही में एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, रामाधीन श्यामले, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अरविन्द पाण्डेय, मनोज राय, अनिल एक्का, अवधेश कुशवाहा, सत्यनारायण व प्रवीण सिंह सक्रिय रहे।

Leave a Reply