Surajpur Nasheli Cough Syrup नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Surajpur Nasheli Cough Syrup

Surajpur Nasheli Cough Syrup नशीली कफ सिरफ की बड़ी खेप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Surajpur Nasheli Cough Syrup सुरजपुर- सुरजपुर जिले में पुलिस विभाग के द्वारा नशे के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर अमोलक सिंह ढिल्लो के मार्गदर्शन में आज दिनांक 16/01/ 2022 को मुखबिर से सूचना मिला की सोनभद्र उत्तर प्रदेश की ओर से स्कूटी क्रमांक सीजी 15 DV 2872 में 2 लोगों के द्वारा ओनेक्स कफ सिरप लेकर सूरजपुर की ओर जा रहा है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Surajpur Nasheli Cough Syrup जिसके बाद प्रतापपुर पुलिस मामले के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर अंबिकापुर बनारस मार्ग के पोड़ी मोड़ में नाकाबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी एजाज एवं संतोषी गुप्ता के कब्जे से कुल 80 नग कफ सिरप 100ml कीमत 12000 एवं आरोपियों के पास से एक स्कूटी कीमत लगभग 50000 रु जब्त कर मौके पर देहाती नालसी 0/2022 धारा 21(C) NDPS Act कायम कर संपूर्ण मौके पर कार्यवाही कर आरोपी एजाज उर्फ अनु एवं संतोषी गुप्ता को जब्त कफ सिरफ एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी को थाना लाकर देहाती देहाती नालसी 0/22 धारा 21(C) NDPS Act का नम्बरी अपराध 173/22 धारा 21 स(C) NDPS Act कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया।

Surajpur Nasheli Cough Syrup कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, निरीक्षक राजेश तिवारी, प्र. आर. राजेश यादव , आर. इंद्रजीत सिंह, अरविंद पाण्डे, अवधेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह, एवं महिला आरक्षक हेमकुमारी सिंह सक्रिय रहे।

Swami Atmanand School : स्वामी आत्मानंद स्कूल सक्ती का औचक निरीक्षण, जांच के दिए निर्देश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU