(Superintendent of Police Kanker) नेशनल हाईवे एवं बस स्टैण्ड चारामा में अवैध रूप से किये गये पार्किंग के लिए दी गई समझाइश

(Superintendent of Police Kanker)

(Superintendent of Police Kanker) नेशनल हाईवे एवं बस स्टैण्ड चारामा में अवैध रूप से किये गये पार्किंग के लिए दी गई समझाइश

(Superintendent of Police Kanker) चारामा। पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा के विशेष निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, एसडीओपी अनुराग झा के मार्गनिर्देशन में निरीक्षक थाना प्रभारी नितिन तिवारी एवं यातायात शाखा कांकेर के संयुक्त टीम द्वारा नेशनल हाईवे एवं बस स्टैण्ड चारामा में अवैध रूप से किये गये पार्किंग एवं अन्य दुकानों के सामने बढ़ा कर समानों को रखने से हो रही लगातार दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने दुकान संचालकों को अपने दुकानों के सामने समान न रखने का समझाईश दिया गया।

वाहन चालकों को बिना कागजात एवं बिना लायसेंस के वाहन न चलाने एवं वाहन चलाते समय दो पहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने का समझाईश दिया गया !

अवैध रूप से किये गये पार्किंग एवं बेतरतीब खड़े वाहनों पर विभिन्न मोटर व्हिकल एक्ट धाराओं के अंतर्गत चालनी कार्यवाही कुल 13 प्रकरणों में 4500 रूपये समन शुल्क के रूप में वसूल किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU