Superintendent of Police Dhamtari : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात प्रभारी ने जागरूकता अभियान,के तहत छात्र छात्राओं को दिये यातायात नियमों की दी जानकारी
लगातार चलाई जा रही है जागरूकता अभियान
Superintendent of Police Dhamtari : पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य के नेतृत्व में यातायात प्रभारी के देव राजू द्वारा

Superintendent of Police Dhamtari : ग्राम देवपुर एनएसएस शिविर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली एव पिपरछेड़ी के छात्र छात्राओं को दिया गया यातायात नियमों की जानकारी दिया गया एवं दोपहिया वाहन में तीन सवारी ना
चलने एवं हमेशा यातायात नियमों का पालन करने बताया गया।
एवं दोपहिया वाहन में हेलमेट का उपयोग करने के लिए बताया गया
एवं सायबर फ्राड के संबंध में भी जानकारी दिया गया एवं कोई भी अनजान व्यक्ति को निजी जानकारी साझा नही करने एवं ओटीपी शेयर नही करने के लिए बताया गया।

शक्ति टीम द्वारा एनएसएस के शिविर के छात्राओं को “अभिव्यक्ति एप” के संबंध में जानकारी देकर उनके मोबाईल मेन भी एप डाउनलोड कराया गया।
https://jandhara24.com/news/129726/100-units-free-electricity/
एवं अभिव्यक्ति एप से बालिका एवं महिलाएं अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं उनके बारे में भी विस्तार से बताया गया।
साथ ही महिला संबंधी अपराध,गुड टच बैड टच एवं बालक बालिकाओं के संरक्षण के लिए बनाए गये पोक्सो एक्ट एवं महिला संबंधी अपराध एवं महिला से संबंधित कानून के संबंध में जानकारी देते हुए छात्राओं को जागरूक किया गया।
Pingback: Controversy of JNU: “ब्राह्मण वापस जाओ”