Superintendent of Police Dantewada मामूली विवाद में कलयुगी बेटा ने किया पिता की हत्या

Superintendent of Police Dantewada

Superintendent of Police Dantewada बारसुर पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर विधि से संघर्षरत किशोर बालक को न्यायिक रिमाण्ड पर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया

Superintendent of Police Dantewada दंतेवाड़ा / पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा आर.के.वर्मन के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर उन्नति ठाकुर के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी राजेश चंड के नेतृत्व में थाना बारसूर क्षेत्रांतर्गत ग्राम हिड़पाल निवासी प्रार्थी थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतक माटा कश्यप उम्र 45 वर्ष अपने मरान जमीन में नया मकान बना रहा था।

दिनाॅक 23.02.2024 के रात्रि लगभग 08ः30 बजे अपने पत्नी काटे के साथ में आग ताप रहा था। उनका लड़का विधि से संघर्षरत बालक भी वहीं पर था। मृतक माटा कश्यप अपनी पत्नी काटे कश्यप को पीने के लिए महुंआ शराब मांग रहा था। पत्नी काटे बोली थोड़ी देर पहले ही शराब पीये हो, कहाॅ से शराब लाऊंगी फिर दोनों में बाता-बाती हुआ, ठीक उसी समय मृतक माटा का लड़का विधि से संघर्षरत बालक, मेरी माॅ से क्यों झगड़ा कर रहे हो कहकर गाली गुप्तार कर पास में रखे लोहे की टंगिया की धार तरफ से मृतक के पीठ में दो बार एवं दाहिना कंधा के पीछे तरफ एक बार मार कर अपने पिता का हत्या कर दिया। रिपोर्ट पर मर्ग इंटीमेशन चाॅक कर अपराध का कारित होना पाये जाने से दिनांक 24.02.2024 को धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

 

Police Help Center झिलमिला चौक में अस्थायी पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक

विवेचना दौरान घटना कारित कर फरार विधि से संघर्षरत बालक को पता तलाश कर दिनांक 25.02.2024 को ग्राम हिड़पाल में बारसूर पुलिस द्वार दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाकर पूछताछ किया गया जिसमें विधि से संघर्षरत बालक द्वारा अपने मेमोरण्डम कथन में अपराध कारित करना स्वीकार किया एवं विधि से संघर्षरत बालक के निशानदेही पर छुपाये हुये स्थान अपने घर कमरा से घटना में प्रयुक्त लोहे का टंगिया व खुन लगे कपड़े को निकाल कर पेश किया जिस पर से विधि से संघर्षरत बालक को दिनांक 25.02.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय किशोर न्याय बोर्ड दन्तेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU