Superintendent of Police Dantewada : चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने बारसूर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Superintendent of Police Dantewada :

Superintendent of Police Dantewada : चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के दौरान बारसूर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

 

Superintendent of Police Dantewada :  दंतेवाड़ा !  पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  दंतेवाड़ा आर0कें0 बर्मन के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर  उन्नती ठाकुर के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी राजेश चण्ड के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के दौरान प्रार्थी के आवेदन पर दिनांक 12.01.2024 को अपराध क्रं0 02/2024 धारा 379 भादवि. के तहत अज्ञात चोर के विरूद्व अपराध पंजीबद्व विवेचना में लिया गया था।

 

Superintendent of Police Dantewada : अपराध पंजीबद्व के उपरान्त बारसूर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रार्थी के बताये चोर व्यक्ति के हुलिया एवं पहने कपड़ा के आधार पर बारसूर नगर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर बताये हुलिया के व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम अनिल उज्जी पिता पाकलू उज्जी उम्र 29 वर्ष निवासी बड़ेतुमनार थाना गीदम जिला दंतेवाड़ा का होना बताये।

Dantewada latest news : मुठभेड़ में जान बचाकर भागने वाले 5 लाख का इनामी समेत 03 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, देखिये VIDEO

आरोपी का तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से चोरी हुये मोबाईल को बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU