summer camp वेस्ट पदार्थों से बेस्ट सजावटी सामान बनाना सीख रहे बच्चे समर कैम्प में

summer camp

summer camp वेस्ट पदार्थों से बेस्ट सजावटी सामान बनाना सीख रहे बच्चे समर कैम्प में

 

 

summer camp बलौदाबाजार !  बलौदाबाजार के शासकीय पूर्व माध्यमिक नवीन शाला में आयोजित समर कैम्प में छात्र छात्राओं को वेस्ट पदार्थों से बेस्ट सजावटी सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा तो सामने आ रही है साथ ही उनके अंदर घर के साथ शहर को कचरा मुक्त व पर्यावरण को शुद्ध रखने का मनोभाव भी जागृत करने का कार्य स्कूल की शिक्षिकायें कर रही है।

शासन के आदेश के बाद जिले के स्कूलों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जहाँ बच्चों को वेस्ट पदार्थों का ऊपयोग कर सजावट के सामान बनाने प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें बच्चे बडे़ ही उत्साह से भाग लेकर सजावटी सामान बनाने के साथ ही मेंहदी लगाना पेंटिंग बनाने सहित अन्य चीजों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

 

summer camp बलौदाबाजार के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में समर कैम्प आयोजित किया गया है जहाँ बच्चे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं और वेस्ट पदार्थों से घरेलू सजावटी सामान बनाने की कला के साथ ही मेंहदी लगाना पेंटिंग बनाना, पैरदान बनाना के साथ बहुत घर के सजावटी सामान बनाने की कला में पारंगत हो रहे हैं विघालय की प्रधान पाठक एहुति वर्मा ने बताया कि वेस्ट पदार्थों का कैसे ऊपयोग करे इसका यहाँ पर समर कैंप में बताया जा रहा है सुबह 8 बजे से 10 बजे तक क्लास लगती है जहाँ बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है। वेस्ट पदार्थों के सदुपयोग से हमारे आसपास कचरा नहीं फैलेगा और पर्यावरण प्रदूषण भी रूकेगा।

 

 

बच्चे बडे़ ही उत्साह से समर कैम्प में भाग ले रहे हैं। और इस कार्यक्रम से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को भी सामने लाने का मौका मिल रहा है। और इसमें हमारे स्कूल के समस्त शिक्षिकाओं का विशेष योगदान है। बच्चों ने बताया कि गर्मी की छुट्टी पर यह कैंप हमारे लिए बहुत ऊपयोग साबित हो रहा है और हम यहाँ पर घर में फेक दिये जाने वाले वेस्ट पदार्थों से सजावट के सामान बनाना सीख रहे हैं इससे घर की सुंदरता तो बढेगी ही भविष्य में हम इससे विक्रय कर आमदनी भी कमा सकते हैं और पर्यावरण की रक्षा भी हो जायेगी।

Baloda Bazar बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा संस्कार अनुशासन व समय का समायोजन का होना आवश्यक :  डा संजय पांडेय

समर कैम्प में हंशिका वर्मा, रेशमी निषाद, अंकिता वर्मा, फाल्गुनी साहू, मीनू सेन, अनमोल केशरवानी, नोहालिका साहू छात्राओं के साथ विघालय की शिक्षिका सुनिता कुशवाहा, कुछ मीनाक्षी यदु, श्रीमती संगीता मिश्रा, श्रीमती किरण टिक रिहा, उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU