Summer camp : आवासीय विद्यालय दन्तेवाड़ा में समर कैंप का आयोजन 

Summer camp :

Summer camp आवासीय विद्यालय दन्तेवाड़ा में समर कैंप का आयोजन 

Summer camp दंतेवाड़ा । कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चितालंका दन्तेवाड़ा में समर कैंप का आयोजन किया गया। इस समर कैंप में बच्चों को व्यवसायिक क्षेत्र में जागरूक बनाने के लिए उन्हें व्यवसायिक प्रशिक्षण शिक्षकों के द्वारा दिया जा रहा है।

कैम्प में बच्चों के व्यक्तिगत गुणों को विकसित करते हुए अलग-अलग प्रकार के प्रशिक्षण सिलाई बुनाई संबधित पायदान, बैग, कपड़ो में रंगाई आदि कुसुमित्रा नाग येस्ट मटेरियल से विभिन्न प्रकार की कलाकृतिया जैसे पुराने न्यूज पेपर डब्बे कॉर्ड बोड इत्यादि से गुलदस्ता, झुमर, सामान स्टैंड, पेन स्टैंड, शो पिस इत्यादि बनाना सिखाया गया।

Dantewada Collector : कृषि केंद्रों का किया गया निरीक्षण 312 किलो ग्राम रासायनिक सामग्री जब्त 

इसके अतंर्गत कुमारी रचना शोरी, अजमिल साहु टुमनलाल साहुज्योति पटेल एवं कुमारी विमला सेठिया के द्वारा डांस संगीत योगा कराटे हिन्दी अंग्रेजी राईटिग चित्रकला कम्प्युटर का प्रशिक्षण एवं विशेष कोचिंग क्लास प्रशिक्षण लम्बोदर मिश्रा व्याख्याता द्वारा दिया गया। कैम्प में इसके अलावा श्रीमती सुमित्रा शोरी अधीक्षिका, श्रीमती ललिता नायर, श्रीमती गायत्री पटेल, का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU