Sukma latest news पशु तस्करी में शामिल 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, देखिये Video

Sukma latest news सुकमा में पशु तस्करी के रोकथाम हेतु चलाया जा रहा अभियान 

Sukma latest news  सुकमा !  केरलापाल से निरीक्षक मनीष मिश्रा थाना प्रभारी केरलापाल के हमराह स्टाफ राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 30 में थाना केरलापाल के सामने मोबाईल चेक पोस्ट की कार्यवाही के दौरान सुकमा की ओर से आ रहे आईसर वाहन टी.एस. 05 यू.सी. 3663 एवं योद्धा पीकअप वाहन क्रमांक टी. एस. 26 टी. 9692 वाहनों को रोक कर चेक किया गया। दोनों वाहनों के चालकों से पुछताछ किया गया जो दोनो वाहनों में भैंस व बैल होना बताये गये ।

 

जिसकी तस्दीक हेतु गवाहों के समक्ष आईसर वाहन क्रमांक टी. एस. 05 यू.सी. 3663 में 12 नग भैंस कीमत 300000.00 रूपये और योद्धा पीकअप वाहन क्रमांक टी. एस. 26 टी. 9692 में 06 नग बैल कीमत 60000.00 रूपये कुल 360000. 00 रूपये कीमती मवेशीओं को बरामद गया । पुछताछ में चालाकों द्वारा जगदलपुर के ग्राम पामेला के आस-पास के ग्रामों के कृषकों से खरीदकर जगदलपुर से हैदराबाद ले जाना स्वीकार किया गया ।

Sukma latest news  खरीदकर लाये जाने के संबंध में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया कोई आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया । बरामद मवेशीओं को मुलाहिजा पश्चात गौठान गौ-सेवा समिति सुकमा को अस्थाई रूप से सुपूर्द किया गया। उक्त कृत्य विधि के विरूद्ध पाये जाने से आरोपियों क्रमशः 01 नागन बाईन रमेश पिता विरन्ना उम्र 36 वर्ष निवासी सुदेनपल्ली थाना मण्डल कुरवी जिला महुआबाद (तेलंगाना ) 02. टी विनोद पिता बोड़िया उम्र 20 निवासी अनचेरलागुड़म थाना मण्डल कुरवी जिला महुआबाद (तेलंगाना ) 03. साईकुमार पिता वेकन्ना उम्र 20 वर्ष निवासी थाना मण्डल कुरवी जिला महुआबाद (तेलंगाना ) एवं 04. बदावत साई पिता बदावत किशन निवासी लिग्या सण्डा थाना मण्डल कुरवी जिला महुआबाद (तेलंगाना ) के विरूद्ध थाना केरलापाल में अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिला गया ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनिष मिश्रा थाना प्रभारी केरलापाल से सउनि बुधरूराम मरकाम, वीरसिंह ठाकु, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र राव, मुकेश वर्मा आरक्षक परमेश्वर माण्डले का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU