Sukma 74th Republic Day : गरिमामय ढंग से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

Sukma 74th Republic Day : गरिमामय ढंग से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

सुकमा के मिनी स्टेडियम में केबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली*

https://jandhara24.com/news/139729/cm-nitish-asked-upendra-kushwaha

*सुकमा, सुकमा जिले में 74वां गणतंत्र दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। सुकमा के मिनी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री वाणिज्यकर (आबकारी) वाणिज्य एवं उद्योग छ.ग. शासन, श्री कवासी लखमा ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण एवं सलामी

ली गई। उन्होंने शान्ति और प्रेम के प्रतीक सफेद कबूतर और हर्ष व उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। समारोह में श्री कवासी लखमा ने नक्सली हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया और अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

Sukma 74th Republic Day : गरिमामय ढंग से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों का सजीव चित्रण
सांस्कृतिक कार्यक्रम में पोटा केबिन बाला टिकरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोटा केबिन बाला टिकरा के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी का सजीव चित्रण का प्रदर्शन किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में द्वितीय स्थान बालक आश्रम झापरा तथा तृतीय स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका आश्रम छिंदगढ़ को प्राप्त हुआ।

आदिम जाति कल्याण विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार
समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विकास की झलक प्रदर्शित करने वाली आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। इसमें आदिम जाति कल्याण विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पशु चिकित्सा विभाग तथा तृतीय स्थान महिला एवं बाल विकास विभाग को प्राप्त हुआ।
इसी तरह परेड में सीनियर वर्ग में प्रथम सीआरपीएफ-2 बटालियन, द्वितीय जिला महिला पुलिस बल और तृतीय छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल रहे। परेड जूनियर वर्ग में प्रथम स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल, द्वितीय आई एम एस टी सुकमा और तृतीय स्थान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, छत्तीसगढ़ जीव जंतु बोर्ड के सदस्य करण देव सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के सदस्य राजेश नारा सहित जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU