Suhela Police काम आई सुहेला पुलिस की प्रेरणा, पंचायतों ने बांटे हेलमेट

Suhela Police

राजकुमार मल

Suhela Police बाइक चालकों को दिया गया निःशुल्क हेलमेट 

Suhela Police भाटापारा- सुरक्षा पहली प्राथमिकता। इस ध्येय के साथ पहली बार 3 ग्राम पंचायतों की सहभागिता तब देखने को मिली, जब बाइक चालकों को निःशुल्क हेलमेट दिया गया। सुहेला पुलिस की इस नई योजना को अंचल में बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Suhela Police यातायात नियमों में वाहन चालन के दौरान हेलमेट का लगाना अनिवार्य है। सड़क दुर्घटना में सर्वाधिक मौतें, हेलमेट नहीं लगाने की वजह से होती है। खासकर बाइक चालक ऐसी लापरवाही का सबसे ज्यादा शिकार होते हैं। इसलिए सख्ती हर स्तर पर की जा रही है, तो सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रहीं हैंं, हेलमेट वितरण में। पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में भी ऐसी जागरूकता देखने में आ रही है।

तीन पंचायतों की सहभागिता

Suhela Police अनुभाग का महत्वपूर्ण कस्बा है सुहेला। सीमेंट इकाइयों की बहुतायत की वजह से यातायात का दबाव हमेशा रहता है। ऐसे में सड़क दुर्घटनाएं होतीं रहतींं हैं। ऐसी घटनाओं पर प्रभावी रोक के लिए ग्राम पंचायत मुसवाडीह के सरपंच आशीष वर्मा, ग्राम पंचायत मोहरा सरपंच मंतोष पाठक और ग्राम पंचायत बरडीह के सरपंच भागीरथी वर्मा का सहयोग सराहनीय रहा।

बांटे निःशुल्क हेलमेट

Suhela Police इन तीनों ग्राम पंचायतों की मदद से ऐसे 50 दोपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट दिए गए जिन्होंने वाहन चालन के समय इस पर ध्यान नहीं दिया था। साथ ही वाहन चलाते समय आवश्यक सुरक्षा इंतजाम तथा जरूरी दस्तावेज साथ में रखने की सलाह दी गई ताकि जांच के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

आगे भी प्रयास

वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य है। सुरक्षा के लिहाज से सुहेला थाना अंतर्गत तीन पंचायतों के सहयोग से 50 वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट दिए गए हैं। योजना की निरंतरता के लिए आगे भी प्रयास किए जाएंगे।

T20 Ranking टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे सूर्यकुमार
– सिद्धार्थ बघेल, एसडीओपी, भाटापारा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU