SUDAN VAILENCE : सूडान में हालात चिंताजनक….हिंसक झड़पों में अब तक 180 की मौत

SUDAN VAILENCE : सूडान में हालात चिंताजनक....झड़पों में अब तक 180 की मौत

SUDAN VAILENCE : सूडान में हालात चिंताजनक….झड़पों में अब तक 180 की मौत

 

SUDAN VAILENCE : अफ्रीकी देश में सूडान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. यहां सूडान मिलिट्री और देश की मुख्य पैरामिलिट्री फोर्स के बीच चल रही जंग में कम से कम 180 लोग मारे गए हैं.

https://jandhara24.com/news/153636/chhattisgarh-first-woman-agniveer/

SUDAN VAILENCE : यही नहीं 1800 से अधिक आम लोग और दोनों फोर्सेस की तरफ से लड़ रहे लोग घायल भी हुए हैं. यह जानकारी सूडान में संयुक्त राष्ट्र के दूत वोल्कर पर्टनर ने दी है,

इस बीच खबर है कि सोमवार रात कुछ लोग सूडान में यूरोपीय यूनियन के राजदूत के घर में घुस गए.

SUDAN VAILENCE : सूडान में हालात चिंताजनक....झड़पों में अब तक 180 की मौत
SUDAN VAILENCE : सूडान में हालात चिंताजनक….झड़पों में अब तक 180 की मौत

यूरोपीय यूनियन के एक बड़े अधिकारी जोसेप बोर्रेल ने ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि राजदूत को कितनी चोट लगी है

और अब उनकी हालत कैसी है.

Corona Update In India : देश में कोरोना के 9111 नए मामले…27 मरीजों की मौत….एक्टिव केस इतने हजार पार

 सूडान मिलिट्री और देश की प्रमुख पैरामिलिट्री फोर्स के बीच की इस लड़ाई ने देश में तबाही मचा दी है.

राजधानी खारतौम में ही करीब 5 मिलियन यानी 50 लाख लोग अपने घरों में बंद हैं. उनके पास न तो बिजली है और पानी.

रमजान के महीना चल रहा है और उनके पास खाने की भी कमी है.

अस्पतालों में भर्ती होने वाले घायलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस झड़प में अस्पतालों को भी निशाना बनाया जा रहा है.

अस्पतालों में भी लोग सुरक्षित नहीं हैं. विशेषतौर पर राजधानी खारतौम के नॉर्थईस्ट में मौजूद एक बड़े अस्पताल पर भी बम के गोले दाए गए,

जिसके बाद अस्पताल को आनन-फानन में खाली कराया गया और फिलहाल बंद कर दिया गया है. दर्जनभर से अधिक अस्पतालों के हालात खराब हैं.

SUDAN VAILENCE : सूडान में हालात चिंताजनक....झड़पों में अब तक 180 की मौत
SUDAN VAILENCE : सूडान में हालात चिंताजनक….झड़पों में अब तक 180 की मौत

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों फोर्सेस में से देश किसके कब्जे में है. दोनों फोर्सेस के बीच यह झड़प शनिवार को शुरू हुई.

देश के प्रमुख पैरामिलिट्री ग्रुप जिसे रैपिड सपोर्ट फोर्स कहा जाता है, उसने सुडान की आर्मी के खिलाफ विद्रोह कर दिया.

सूडान के दो बड़े जनरलों के बीच की जंग की वजह से मौजूदा हालात हैं. यह दोनों ही सूडान और यहां की सेनाओं पर अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं. वर्चस्व की इस लड़ाई में सैकड़ों लोग मारे जा रहे हैं.

भारत के विदेश मंत्रालय ने सूडान में पैरामिलिट्री फोर्स और आर्मी के बीच जंग को ध्यान में रखते हुए वहां मौजूद भारतीयों के संबंध में जानकारी के लिए कंट्रोल रूप तैयार किया है.

इस कंट्रोल रूम के जरिए सूडान में फंसे भारतीयों को न सिर्फ जानकारी दी जाएगी बल्कि मदद भी पहुंचाई जाएगी. विदेश मंत्रालय ने कंट्रोल रूम के नंबर और ईमेल भी दिया है

, जिससे वहां फंसे लोगों के संबंध में जानकारी इकट्ठा की जा सके और उन तक मदद पहुंचाई जा सके.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU