(Successful eye operation) आंखों का सफल ऑपरेशन कर डॉक्टरों के द्वारा भरा जा रहा है लोगों के जीवन में नया रंग, देखिये Video

(Successful eye operation)

(Successful eye operation) आंखों की रोशनी वापस पाकर वृद्धा के चेहरे पर खुशी

(Successful eye operation) अम्बिकापुर . मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र विभाग में आंखों का सफल ऑपरेशन कर लोगों के जीवन में नया रंग डॉक्टरों के द्वारा भरा जा रहा है जहां 100 वर्ष से अधिक उम्र की वृद्ध महिला की आंखों का सफल ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने आंखों की रोशनी को पूरा वापस लौटा दिया है आंखों की रोशनी वापस पाकर वृद्धा के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही

(Successful eye operation) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र विभाग में कम संसाधनों के बीच आंखों के कई ऑपरेशन किए गए हैं जो कर पाना नामुमकिन था हाल ही में 100 वर्षों से अधिक उम्र की वृद्ध महिला आंखों की रोशनी को डॉक्टरों ने वापस लौट आया है दरअसल सरगुजा संभाग के ग्राम घेड़री निवासी ठुकसी बाई की आंखों में मोतियाबिंद हो जाने की वजह से देखने में असमर्थता हो रही थी !

(Successful eye operation) आयु अधिक होने की वजह से कई जगहों पर चेक कराने के बाद भी आंखें ठीक नहीं होने से दुखी परिवार मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर पहुंचा जहां नेत्र विभाग के डॉक्टरों ने वृद्ध महिला की आयु को दरकिनार करते हुए ना सिर्फ आंखों का सफल ऑपरेशन किया बल्कि जिंदगी में फिर से एक नया रंग भर दिया है और इस ऑपरेशन में पीड़ित के परिवार जनों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आंखों निशुल्क ऑपरेशन किया गया है !

जिससे निजी अस्पताल में होने वाले महंगे खर्च से पीड़ित के परिजनों को काफी राहत मिली है आंखों के सफल ऑपरेशन होने के बाद वृद्ध महिला ने डॉक्टरों को आशीर्वाद भी दिया है

सौ वर्ष की आयु से अधिक बृद्धा की आंखों का सफल इलाज कर डॉक्टरों ने बताया कि चार दिनों पूर्व टोकसी बाई नामक एक मरीज आंखों से नहीं दिखने के कारण भर्ती हुई थी जिसकी उम्र 100 वर्ष से अधिक थी जिनकी एक आंख की रोशनी जा चुकी थी अपनी आंखों के इलाज के लिए वृद्धा कई अस्पतालों के चक्कर काट चुकी थी !

(Successful eye operation) उम्र अधिक होने की वजह से किसी भी जगह उसकी आंखों का उपचार नहीं किया गया अंततः मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच उपरांत पाया कि वृद्धा की एक आंखों में मोतियाबिंद था, वृद्ध की उम्र अधिक होने के कारण यह मरीज हाई रिस्क किस श्रेणी में आते हैं जिसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन डॉ.रामनेश मूर्ति, और अस्पताल अधीक्षक रमेश आर्य के मार्गदर्शन में सफल ऑपरेशन डॉक्टरों के द्वारा किया गया वृद्ध महिला की आंखों का सफल ऑपरेशन होने के बाद अपनी आंखों से पहले जैसा देख पाने के बाद वृद्ध व उसके परिजनों के चेहरे में खुशी देखने को मिली !

नेत्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिजीत जैन ने बताया इस प्रकार के मामलों में होने वाले ऑपरेशन ओं का निजी अस्पतालों में खर्च लगभग 70 से 80 हजार रु तक पढ़ने के साथ ही दर दर मरीजों को भटकना भी पड़ता है, मगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में यह ऑपरेशन निशुल्क किया गया है सरकार की चलने वाली योजनाओं का अस्पताल में आने वाले मरीजों को लाभ मिल रहा है, इससे पूर्व में ही नेत्र विभाग के डॉक्टरों संतोष एक्का के द्वारा 115 वर्ष की वृद्धि के आंखों का भी सफल ऑपरेशन किया जा चुका है !

 डॉ. अभिजीत जैन सहायक प्राध्यापक, _नेत्र विभाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल

छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की कमान संभाल रहे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के द्वारा प्रदेश भर में स्वास्थ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में मौजूद संभाग के सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इसका असर भी देखने को मिल रहा है सरगुजा संभाग सहित दूसरे राज्यों से भी काफी संख्या में मरीज मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU