Bastar Federation बस्तर फेडरेशन ने बनाई आंदोलन के लिए निगरानी समिति

Bastar Federation

Bastar Federation मंगलू कश्यप बने अध्यक्ष, आंदोलन को लेकर बनेगी रणनीति

Bastar Federation जगदलपुर। सरकार की मंशा जो भी हो पर कर्मचारी अपने संस्कार नहीं भूलते समूचे प्रदेश में एक तरफ आंदोलन चल रहा है वहीं दूसरी तरफ बस्तर संभाग मुख्यालय के आंदोलन में कर्मचारी शैलेन्द्र तिवारी , जीएस ठाकुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आह्वान किया कि हम सभी आपके राज्य के कर्मचारी हैं हमारी परेशानियों का भी ख्याल रखने की जवाबदारी आपकी है।

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

Bastar Federation हम आपके समक्ष नहीं मांगेंगे तो किसके समक्ष मांगेंगे कर्मचारी नेताओ ने कहा कि हम आपके जन्मदिन पर आशान्वित हैं कि हमारे आंदोलन को लेकर, सकारात्मक बातें सामने आएंगी।

Bastar Federation बस्तर ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने अपने आंदोलन को गति देने के उद्देश्य निगरानी समिति का गठन किया है । जिसके तहत आंदोलन में शामिल समस्त विभागों के कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों को इस आंदोलन निगरानी समिति में शामिल किया गया है समिति के अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ कर्मचारी नेता मंगलू राम कश्यप का नाम शैलेंद्र तिवारी ने प्रस्तावित किया जिसका सभी उपस्थित कर्मचारियों ने एक स्वर ने प्रस्ताव पारित कर निगरानी समिति के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया।

Bastar Federation ज्ञात हो कि 22 अगस्त से अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय आवाहन पर अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज हुआ है। दूसरे दिन बस्तर ब्लॉक मुख्यालय के मंडी प्रांगण बस्तर में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति देकर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया।

Bastar Federation इस अवसर पर प्रदीप कुमार मिस्त्री,कैलास जैन, मनीष वर्मा,नेहरू सिंह ठाकुर,शैलेन्द्र तिवारी,लेखराज बघेल,आरती गुप्ता,धीरेंद्र यादव,प्रेमनाथ कश्यप,नित्यानन्द, चरण कश्यप,दुर्गा शंकर तिवारी ,टीकम साहू,श्रीमती कमल जोशी,हाजरा खान, उमा तिवारी,भागचंद कश्यप,पिंकी नाग, मन्नू राम नेताम,योगेश हरदाहे,सुनिता रामटेके, श्रीमती चेती कश्यप, निर्मला ठाकुर, अनिता कश्यप,अजय ध्रुव,अर्चना टिर्की, चुम्मन नाग, संतोष नाग, उमेश दास, पी पी जोशी,मनोज पांडेय, लखेराम बिसाई देवेंद्र ठाकुर,

Bhilai sanitation workers : भिलाई के सफाई कर्मियों को नहीं मिला मानदेय, दया सिंह के पास पहुंचे, स्वास्थ्य अधिकारी को बुलवाकर दिलाया 10 लाख का चेक

धनेश्वर जोशी,अनिल देवांगन,कन्हैया लाल महेश्वरी, चन्द्र कुमार बांधे, रूपसिंग बघेल,, परमेश्वर जोशी महेश नाग,जोगेंद्र पांडेय,मनोज पांडेय,राजेन्द्र जोशी,, मनोज मिश्रा, अनिल वर्मा,मनीराम बिसाई,गोवर्धन बघेल, मंजू तिवारी ,शेष नारायण तिवारी,अस्तु राम यादव,यसवंत समरथ, कुलधरा मौर्य,शिवराम सिंह मौर्य,विमन ठाकुर,दयानिधि ठाकुर, श्रीमती सीमा मरकाम,रतन राम,समलु राम, इंदु सिंह ठाकुर,सहित बड़ी सँख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU