Straight Hair : बालों को परमानेंट स्ट्रेट कर देगा नारियल तेल, साथ में मिलाकर लगाए यह चीज

Straight Hair : बालों को परमानेंट स्ट्रेट कर देगा नारियल तेल, साथ में मिलाकर लगाए यह चीज
  1. Straight Hair : बालों को परमानेंट स्ट्रेट कर देगा नारियल तेल, साथ में मिलाकर लगाए यह चीज

  2. आजकल Straight Hair का ट्रेंड चल चुका है। आज के समय में लोग स्ट्रेट बाल पसंद करते हैं।

 

Straight Hair यह न सिर्फ आपको इंप्रेसिव लुक देते हैं, बल्कि इन्हें बहुत ज्यादा स्टाइल करने की जरूरत भी नहीं पड़ती

Also read : https://jandhara24.com/news/105836/on-bakrid-cm-bhupesh-baghel-congratulated-the-people-of-the-state/

Straight Hair अगर बाल स्ट्रेट हो तो बाल खुले अच्छे लगते हैं और आप इन्हे खोलकर कहीं भी जा सकते हैं।

banana papaya pack केले और पपीते को मिक्स करके बनाया गया पैक बालों को पोषण देने का काम करता है। इसी के साथ यह बालोंं को सॉफ्ट और स्ट्रेट भी बनाता है।

Also read : Bakrid 2022 : बकरीद पर शीर कोरमा से करें मेहमानों का वेलकम

Straight Hair ऐसे में इस पैक को बनाने के लिए केले और पपीते को बराबर मात्रा में पीस लें और इसमें दो चम्मच शहद मिक्स करें। जी हाँ और इस पैक को बालों पर लगाएं और करीब एक घंटे बाद बालों को धो लें।

Straight Hair आप इस पैक को हफ्ते में कम से कम दो बार इस्तेमाल करें और ऐसा करने से कुछ ही समय में आपको बालों की क्वालिटी में फर्क नजर आएगा।

Coconut Oil and Castor Oil कोकोनट ऑयल और कैस्टर ऑयल को बराबर की मात्रा में मिक्स करें और इस तेल को 10 सेकंड के लिए गर्म करें। वहीं इसके बाद कांच के बाउल में डालें और बालों की मसाज करें।

Also read : https://jandhara24.com/news/105833/protesters-in-sri-lanka-set-pm-house-on-fire-president-will-resign/

Straight Hair अब गर्म तौलिया बालों पर लपेट लें और अब करीब आधे घंटे तक बालों को कवर रखें।

वहीं इसके बाद लाइट शेंपू से बालों को धो लें। इस ट्रीटमेंट से भी आपके बालों को स्ट्रेट करने में मदद मिलेगी और इसी के साथ ही आपके बालों को ये पोषण देने का काम करेगा।

Coconut Oil and Aloe Vera Gel एलोवेरा जेल बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हालाँकि अगर इसे नारियल के तेल में मिक्स किया जाए और नारियल के तेल को गुनगुना करके बालों में लगाया जाए,

तो बाल सॉफ्ट होते हैं और स्ट्रेट होते हैं। जी हाँ और इस पैक को करीब एक घंटे तक बालों में लगाएं, इसके बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें।

Coconut Water and Lemonनारियल पानी भी बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है।

जी दरअसल इस पानी में नींबू का रस मिक्स करके इसे बालों में लगाएं और रात को सोने से पहले इसे लगाएं और रातभर लगा रहने दें। इसके इस्तेमाल से आपको लाभ होगा।

Also read : 2022 (prize chariot festival) ग्राम पंचायत चोटिगुड़ा में इनामी रथ महोत्सव का आयोजन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU