sticky आतंकवादियों के ठिकाने से ‘स्टिकी’ बम समेत हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद

sticky

sticky आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़

sticky जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने से चिपकने वाले (स्टिकी) छह बमों समेत हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद हुआ है।

sticky पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रियासी जिले के एक दूरस्थ गांव में लोगों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर तालिब हुसैन शाह और उसके साथी फैसल अहमद डार को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया था, जिसके बाद शाह ने इस ठिकाने के बारे में जानकारी दी।

sticky उन्होंने बताया कि शाह ने पूछताछ के दौरान राजौरी के द्राज गांव में आतंकवादियों का ठिकाना होने के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद छापा मारा गया और ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया।

sticky अधिकारी ने बताया कि ठिकाने से चिपकने वाले 6 बम, एक पिस्तौल, पिस्तौल की तीन मैगजीन, पिस्तौल के कारतूस, एक अंडर बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल), तीन यूबीजीएल ग्रेनेड, एके असॉल्ट राइफल के 75 कारतूस और एंटीना के साथ एक आईईडी रिमोट बरामद हुआ।

also read : 2022 Assumption नवपदस्थ कलेक्टर डोमन सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण

sticky स्थानीय लोगों ने शाह और उसके कश्मीरी साथी डार को चतुराई से निशस्त्र कर दिया था, जिसके बाद दोनों को तुकसन ढोक में गिरफ्तार किया गया।

also read : https://jandhara24.com/news/104825/the-terror-of-elephants-in-breaking-mainpat-forced-9-houses-to-flee-the-deserted-rural/

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने ग्रामीणों के साहस की प्रशंसा की और उनके लिए नकद इनाम की घोषणा की।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU