Steel plant : संबलपुर में प्रस्तवित स्टील प्लांट न खुलवाने के लिए,मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के कार्यक्रम में किया जायेगा मांग

Steel plant :

Steel plant  मुख्यमंत्री से बात रखने को का मौका नहीं दिया गया तो ग्रामीणों के द्वारा किया जायेगा विरोध प्रदर्शन

Steel plant  संबलपुर ! मुड़पार,रमपुरा में प्रस्तावित स्टील प्लांट के विरोध में ग्राम जूनवानीकला,जूनवानीखुर्द,झिल्गा,बेवरा,पुटपुरा के ग्रामिणजनों द्वारा बैठक कर संघर्ष समिति बनाया गया !

Steel plant  जिसमें क्षेत्र के लोगों को गुमराह कर उद्योगपति के निजी जमीन में जनसुनवाई करने का षड्यंत्र रचा गया था जिसको बहुत विरोध के बाद निरस्त किया गया,10 किलोमीटर के सर्कल के विरोध प्रदर्शन मान्य रहेगा लेकिन केवल 3 किलोमीटर के लोगों को विरोध करने के लिए स्थान दिया जाएगा यह दुष्प्रचार शासन प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है!

Steel plant  जिसके लिए दस किलोमीटर में आनेवाले गांव में संघर्ष समिति ग्रामवासियों के द्वारा बना लिया गया है जिसके नेतृत्व में व्यापक आंदोलन किया जाएगा,मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के कार्यक्रम में ग्रामवासियों के द्वारा बात रखने का प्रयास किया जाएगा और बात रखने का अवसर नहीं मिला तो मजबूरन विरोध प्रदर्शन कर स्टील प्लांट न खुलवाने का बात रखा जाएगा यह उक्त निर्णय ग्रामवासियों के द्वारा किया गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU