(State Level Youth Festival) राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 28 से 30 जनवरी तक रायपुर में हुआ

(State Level Youth Festival)

(State Level Youth Festival) राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन

(State Level Youth Festival) चारामा !  खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 28 से 30 जनवरी तक रायपुर में आयोजित हुआ।जिसमे विभिन्न खेलों का अयोजन हुआ।

(State Level Youth Festival) इस प्रतियोगिता में 70 किलो वर्ग कुश्ती का अयोजन हुआ।जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशनपुरी चारामा मैं पदस्थ व्यायाम शिक्षक ( पी टी आई) मनोज कुमार साहू ने 70 kg भारवर्ग मैं अपनी प्रतिद्वंद्वी रायपुर संभाग के पुरुषोत्तम यदु को हरा कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।

(State Level Youth Festival) वही इनके स्टूडेंट पूरब यादव ने 50 किलो भारवर्ग में सेमीफाइनल मैच में रायपुर संभाग के मेहुल टण्डन से रोमांचक मुकाबले में हार गए, फिर तीसरे मेडल मैच में सरगुजा संभाग के प्रेम साय पहलवान को हरा कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सभी पांचों संभाग के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया और सभी खिलाडियों के बीच प्रथम स्थान के लिए संघर्ष पूर्वक मुकाबला रहा ।

विजेता खिलाडियों कोखेल मंत्री उमेश पटेल के हाथों ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।इनकी सफलता पर खेल युवा कल्याण विभाग कांकेर के खेल अधिकारी संजय जैन ,स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों और प्राचार्य समेत सभी स्टाफ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशनपुरी, सरपंच, उपसरपंच समेत ग्रामीणों ने मनोज कुमार साहू और इनके स्टूडेंट को बधाई शुभकामनाएँ देते हुए उनके आगे और जाने के लिए प्रेरित किया हैं !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU