(State Level Sports Competition) राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में बिजली विद्यालय ने लहराया परचम, शालेय पदक वीरों का हुआ सम्मान

(State Level Sports Competition)

(State Level Sports Competition) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

(State Level Sports Competition)

(State Level Sports Competition) नारायणपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिंजली में राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र झा जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र,पदक एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

(State Level Sports Competition) इस संस्था के व्यायाम शिक्षक रवि कुमार निकम ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2022- 23 में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में रस्साकसी, डॉजबॉल, किक बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, टॉन्ग इल मुडो, वोविनम आदि में भाग लिया था। इन खेलों में बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कुल 22 पदक अपने नाम किए।

(State Level Sports Competition) इस प्रदर्शन से बच्चों ने संस्था के साथ जिले का नाम भी रोशन किया। रवि निकम ने बताया कि बच्चों के खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने में मार्शल आर्ट कोच बलरामपुरी का उल्लेखनीय योगदान है,जिन्होंने पूरे मेहनत से बच्चों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया।

बमुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने वक्तव्य में बच्चों की सफलता पर बधाई देते कहा कि बच्चे इसी प्रकार मेहनत कर जिले का नाम रोशन करें।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्राचार्य दीपक देवांगन ने अपने उद्बोधन में बच्चों को मेहनत से सफलता निश्चित मिलती है,यह बताया और उन्होंने सभी बच्चों को प्रेरणा लेने को भी कहा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में फादर जोमोन प्राचार्य विश्वदीप्ति स्कूल, बलराम पुरी कोच मार्शल आर्ट,स्वरूप हरि, बसंत नेताम अनिल दहिवेले एवं संस्था के सभी शिक्षक बबीता राजपूत, प्रणिता बंसोड़, दीप्ति वर्मा, हंती देवांगन, राधा कावड़े, सरिता, धनेश्वरी,डोमिन भोयर माली दुग्गा,श्रीकांत पटेल,राहुल यादव,गिरधारी लाल दुग्गा,रोहित ध्रुव,प्रदीप साहू,अरुण,प्रकाश आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के मुख्य उद्घोषक ईश्वर कश्यप द्वारा कर धन्यवाद उद्बोधन प्राचार्य महोदय द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU