State Congress Representative किसान हितैषी सरकार होने का प्रमाण दे भाजपा

State Congress Representative

राजकुमार मल

 

State Congress Representative मुख्यमंत्री किसानों के हितार्थ धान ख़रीदी की समय सीमा में वृद्धि करे-सुशील शर्मा

 

State Congress Representative भाटापारा-प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कृषि मंत्री राम विचार नेताम से माँग की है किसानों की धान ख़रीदी के लिये निर्धारित समय सीमा में तत्काल वृद्धि कर किसान हितैषी सरकार होने का प्रमाण देवे।

 

State Congress Representative सुशील शर्मा ने कहा की आज भी हज़ारो किसानो का धान पूर्ण रूप से सोसायटी में नहीं बिक पाया है क्योंकि असामयिक वर्षा होने के कारण सोसायटी में धान ख़रीदना बंद हो चुका था,किसान अपना धान सोसायटी में बेच नहीं पाये थे।किसानों की समस्या के निराकरण हेतु धान ख़रीदी आगामी 15 फ़रवरी तक करने का निर्देश तत्काल उच्च अधिकारियों सहित सोसायटी व्यस्थापक को देने उचित आदेश जारी करे।

पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने आगे कहा की राज्य सरकार किसानो को 3100/रुपया धान की प्रति क्विंटल देने की घोषणा पर तत्काल अमल कर किसानो को धान की पूरी क़ीमत 3100/ रुपया सोसायटी के माध्यम से दिया जाना चाहिये तथा जो किसान अपना धान बेच चुके है उन्हें अंतर की राशि का भुगतान भी तत्काल करना चाहिये ,महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को तत्काल मिलना चाहिये क्योंकि मोदी जी की गारंटी कहकर प्रदेश की 18 वर्ष से अधिक आयु सीमा की समस्त बहनो और महिलाओं को 12,000 हज़ार रूपया प्रति वर्ष ने की घोषणा चुनाव के दौरान भाजपा ने की थी,सत्तासीन सरकार ने दो माह पूरे होने के बाद भी अभी तक किसान और महिला हितैषी योजना को लागू नहीं किया है !

State Congress Representative इससे दोनों वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहें है जन भावना आक्रोशित होने लगी है ऐसा लगता है कि लोगो को सिर्फ़ चुनाव जीतने के लिये मोदी की गारंटी के नाम पर झूठे सपनों का थाल परोसा गया था, मोदी की गारंटी बनाम घोषणा पत्र को लागू करने के सवाल पर जनता को गोल मोल जवाब देकर अपनी सरकार की झूठी तारीफ़ करने में सरकार के नुमाइंदे लगे हुये है।कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी ताक़त से पूरी ऊर्जा के साथ झूठी और धोखेबाज़ भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ जंग लड़ने को तैयार है तथा आगामी लोक सभा चुनाव में सबक़ सिखाने को पूरे दमख़म से तैयार है,समय रहते राज्य सरकार अपने वादों को पूरा करे।

Durg Breaking पीढियां बदल गई लेकिन भाजपा का संकल्प नहीं बदला, अंततः आर्टिकल 370 की समाप्ति और राम मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा किया : विजय शर्मा

सुशील शर्मा ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुये कहा की अति शीघ्र ही भाजपा सरकार अपनी कथनी को धरातल पर लागू कर मोदी की गारंटी योजना का लाभ जनता जनार्दन को प्रदान करे अन्यथा सरकार धरना प्रदर्शन और विरोध सहने को तैयार रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU