State Bank of India Good News : SBI ने दी एक और बड़ी खुशखबरी, मार्च तक मिलेगी बैंक की यह सुविधा….
State Bank of India Good News : अगर आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में है और आप वरिष्ठ नागरिक हैं, तो यह खबर आपके काम की है। हां, एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को सावधि जमा (एफडी) पर अधिक रिटर्न दे रहा है।

SBI ने एक बार फिर वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सावधि जमा योजना को बढ़ा दिया है।
State Bank of India Good News : बेहतर रिस्पांस पर बैंक ने फिर बढ़ाई योजना
सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई ने 31 मार्च, 2023 तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सावधि जमा योजना ‘एसबीआई वीकेयर’ का विस्तार करने की घोषणा की है।

इसकी शुरुआत एसबीआई ने सितंबर 2020 में की थी। इसे वरिष्ठों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। नागरिकों, जिसके बाद अब बैंक द्वारा इसे फिर से बढ़ा दिया गया है।
Also read : https://jandhara24.com/news/116463/big-accident-in-noida-4-laborers-killed-due-to-wall-collapse/
30 आधार अंक अतिरिक्त ब्याज
आपको बता दें कि एसबीआई की सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी स्कीम ‘एसबीआई वीकेयर’ में पांच साल या उससे ज्यादा की एफडी पर 30 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त ब्याज मिलता है।

बैंक द्वारा FD पर 5 साल के लिए 5.65 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। लेकिन विशेष योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर पांच साल के लिए 6.45 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है।
एसबीआई की एफडी दर
SBI की ओर से 2 करोड़ रुपये तक की FD पर 7 दिन से 10 साल तक की ब्याज दर में 15 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ी हुई दरें 13 अगस्त से लागू कर दी गई हैं।

एसबीआई आम नागरिकों को एफडी पर 2.90 फीसदी से लेकर 5.65 फीसदी तक ब्याज देगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनी एफडी पर बैंक 3.40 फीसदी से 6.45 फीसदी तक ब्याज देगा.