State Bank of India : सक्ती भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक की सराहनीय पहल, देखिये VIdeo

State Bank of India :

State Bank of India भारतीय स्टेट बैंक सक्ती की ओर से 29 महिला समूह सखियों 87 लाख के ऋण स्वीकृत  

State Bank of India सक्ती ! भारतीय स्टेट बैंक शाखा सक्ती की ओर से 29 महिला स्व सहायता समूह व सखियों को 87 लाख का ऋण स्वीकृति किया गया है सक्ती स्टेट बैंक शाखा ने अंचल के महिलाओं को वित्तीय समावेशन कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्रीकांत गुड़ी वाला जी एम बिलासपुर अध्यक्षता जनपद सीईओ जोगेन्द्र साहू आलोक जैन क्षेत्रीय प्रबंधक शाखा प्रबंधक विवेक शांडिल्य के नेतृत्व में किया गया।

सक्ती भारतीय स्टेट बैंक की ओर से अभिलाषा रेस्टोरेंट में महिला स्वयं सहायता समूह और सखियों को बैंक के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्टार सखी योजना\” के अंतर्गत 3 लाख रुपए का ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

जिसमें महिला स्व सहाय समूह महिला स्व सहायता समूह को ऋण स्वीकृति पत्र काे वितरण किया गय भारतीय स्टेट बैंक शाखा की ओर से सखियों को आत्मनिर्भर बनाने और महिलाओं के सशक्तिकरण काे लेकर उक्त कार्य किए जा रहे हैं। जानकारी हाे कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा के द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के अंतर्गत 87 लाख खुदरा ऋण का स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए है।

इस कार्यक्रम में ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के जीएम श्री श्रीकांत गुड़ी वाला व्दारा विभिन्न योजनाओं एवं भारत सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे महिला समूह को जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि कार्यालय में जो प्रकरण आते महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए ऋण वितरण किए जा रहे हैं लगातार सभी समूह महिला से कहना चाहूंगा कि आप सभी मार्केट से राशि लेते है तो बहुत ज्यादा ब्याज में लेते होंगे लेकिन भारतीय स्टेट बैंक शाखा द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और रोजगार मुहैया के लिए कम ब्याज दर में बैंक लोन दे रहा है उसका आप सभी को सही कार्यो में सदुपयोग करना होगा बहुत से गरीब लोग जम्मू कश्मीर कमाने खाने जाते रहते है ऐसे पलायन को रोकते हुए बैंक आप लोगो को कम ब्याज में लोन दे रही है इनका आप सभी अच्छे से सदुपयोग कीजिये किसी को भी पलायन करने की जरूरत नही पड़ेगी !

इस कार्यक्रम मे भारतीय स्टेट बैंक शाखा सक्ती के तत्वाधान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अभिलाषा रेस्टोरेज में रखा गया। जिसमें 29 समूह को ऋरण पात्रता के आधार पर 3.3 लाख रुपये चेक का -प्रदान किया गया।

Bharatiya Janata Party : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ली प्रेस वार्ता

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  श्रीकांत गुड़ीवाड़ा बिलासपुर डी.जी.एम, ( आलोक जैन क्षेत्रीय प्रबंधक कोरबा, विवेक शांडिल्य सक्ती, उपस्थित रहे। साथ ही जनपद से शाखा प्रभारी, नोरगे एडीओ सुश्री अन्नपूर्णा कसेर एडीओ. ज्ञानेन्द्रराय श्रीमती भगवती यादव पी. आर. पी. संकल्प संकुल संगठन नंदेली के क्लस्टर पदाधिकारी ईश्वरी पटेल, सचिव खेलकुमारी, सुनमणी उसेल, सुनीता यादव, मंगली खुटे सिदार एफएलती कार पी- तथा भगवली पटेल, सुरुती, गायत्री सुशीला जांगड़े तथा विभिन्न ग्रामों से पहुंचे बिहान समुद्ध के दीदी उपस्थित रही। संगठन नंदेली पीआर ची भगवती यादव ने नारी क्षेत्र की महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार बैंक की ओर से पहल किया जा रहा है लगातार हमारा भविष्य में भी प्रयास रहेगा सभी महिला समूह को नियमानुसार ऋण स्वीकृति प्रदान किये जायेंगे !

शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शाखा विवेक शांडिल्य शहीद सैकड़ों की संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाएं स्टेट बैंक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU