श्रीलंका ने नीदरलैंड को 83 रनों से हराया

श्रीलंका

श्रीलंका ने नीदरलैंड को 83 रनों से हराया

 

ग्रॉस आइलेट !   कुसल मेंडिस (46), चरिथ असलंका (46) की शानदार पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने टी-20 विश्वकप के 38वें मैच में नीदरलैंड को 83 रनों से हराते हुए टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।


डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर पथुम निसंका (शून्य)का विकेट गवां दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये कामिंडु मेंडिस (17) भी छठें ओवर में पवेलियन लौट गये। उसके बाद कुसल मेंडिस ने 29 गेंदों में (46), चरिथ असलंका ने 21 गेंदों में (46), धनंजय डी सिल्वा ने 26 गेंदों में (34) और एंजेलो मैथ्यूज नाबाद 15 गेंदों में (30) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में टीम का स्कोर छह विकेट पर 201 पहुंचाया।


नीदरलैंड की ओर से लोगन वैन बीक ने दो विकेट लिये। विवियन किंगमा, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकरेन ओर टिम प्रिंगल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की माइकल लेविट और मैक्स ओ’डाउड की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 45 रन जोड़े। मैक्स ओ’डाउड (11) और माइकल लेविट (31) रन बनाकर आउट हुये। श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे नीदरलैंड के बल्लेबाज टिक नहीं सके और उसके लगातार विकेट गिरते रहे। विक्रमजीत सिंह (7), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (11), कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (31) और आर्यन दत्त (10) रन बनाकर आउट हुये। छह बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। श्रीलंका के गेंदबाजों ने नीदरलैंड की पूरी टीम को 16.4 ओवर में 118 पर ढ़ेर कर मुकाबला 83 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका का टूर्नामेंट में अभियान समाप्त हो गया है।

Today Horoscope : मेष राशि वाले जातकों को हो सकता है प्रत्याशित लाभ

श्रीलंका की ओर से नुवान तुषारा को तीन विकेट मिले। वनिंदु हसरंगा और और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट लिये। महेश तीक्षणा, दासुन शनाका ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU