SR Hospital एस आर अस्पताल में 70 हितग्राहियो को लगा नि:शुल्क कोवीड का टीका

SR Hospital

रमेश गुप्ता

SR Hospital एस आर अस्पताल में 70 हितग्राहियो को लगा नि:शुल्क कोवीड का टीका

SR Hospital
SR Hospital एस आर अस्पताल में 70 हितग्राहियो को लगा नि:शुल्क कोवीड का टीका

 

SR Hospital भिलाई- S.R.HOSPITAL – एस.आर. हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग में 70 हितग्राहियो का नि:शुल्क कोविड टीकाकरण किया गया। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के द्वारा निःशुल्क शुल्क कोविड टीका हितग्राहियो के लिये उपलब्ध कराया गया।

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/
S.R.HOSPITAL अस्पताल के स्टाफ सहित आस पास क्षेत्र की जनता ने नि:शुल्क कोविड टीकाकरण का लाभ उठाया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सी. वी. बंजारे ने अस्पताल का निरीक्षण किया। एवं जानकारी देते हुये बताया कि शासन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करना है। टीकाकरण कार्यक्रम मे 12 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी महिलाओ एवं पुरुषो एवं वरिष्ठ नागरिको को निः शुल्क टीका लगाया गया। एस. आर. हॉस्पिटल के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.पी. केशरवानी ने जानकारी देते हुये बताया कि क्षेत्र वासियो के लिये पुनः 1 सितम्बर को एस.आर.हॉस्पिटल मे कोविड का टीकाकरण नि:शुल्क लगाया जाएगा।

Google Chrome : ब्राउजिंग ही नहीं लाइब्रेरी के लिए भी है उपयोगी गूगल क्रोम, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

S.R.HOSPITAL नि:शुल्क Covid टीकाकरण कार्यक्रम मे श्री विजय गवान्डे (नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेटर ), भूनेश्वरी (नर्सिंग स्टाफ), करुणा निषाद , लीलाधर, आशीष वर्मा (शासकिय कर्मचारी), मुक्ति चन्द्राकर (शासकीय कर्मचारी), हरीश एम्बुलकर, गोपाल यादव, कुसुमलता ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU