Sports bike theft : स्पोर्टस बाईक चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश

Sports bike theft :

Sports bike theft : 02 शातिर चोर समेत 01 खरीददार को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता

Sports bike theft : सक्ती जैजैपुर। चोरियों की पर्दाफाश एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु किया गया है विशेष टीम का गठन कर निगरानी की जा रही थी वही पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर थाना जैजैपुर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यववाहीकी गई !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Sports bike theft : जिला जांजगीर-चांपा एवं कोरबा में चोरी हुए 04 मंहगे मोटर सायकल कीमती 644500 रूपये बरामद किया गया हम आपको बता दें कि जब से डेरहाराम टंडन को थाना प्रभारी जैजैपुर का दायित्व सौपा गया है !

तब से लगातार थाना क्षेत्र में गश्त के बदमाशों एवं अवैध कारोबारियों पर विशेष नजर रखा जा रहा है आरोपियों की धरपकड़ किया जा रहा है !

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों मेें आये दिन हो रहे मोटर सायकिल चोरी की घटना को ध्यान में रखते हुए चोरी पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है।

गठित टीम को जानकारी मिली कि जैजेपुर क्षेत्र में अशीष जाटवर एवं अर्जुन नारंग बुलेट एवं स्पेार्टस बाईक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है जिनके संबंध में जानकारी एकत्र कर दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ करने पर दोनो आरेापियों के द्वारा जिला कोरबा क्षेत्र से बुलेट, टीव्हीएस अपाचे एवं जांजगीर क्षेत्र से स्पोर्टर्स पल्सर एवं डभरा क्षेत्र से हीेरो स्पलेन्डर आई स्मार्ट बाईक चोरी करना स्वीकार किया गया।

आरोपियों द्वारा चोरी किये गए मोटर सायकल स्पलेण्डर आई स्मार्ट को अनिल कर्ष निवासी हरदीडीह थाना जैजेपुर को बेचना बताया गया।

आरोपियों के निशानदेही पर अनिल कर्ष के कब्जे से उक्त मोटर सायकल को एवं मोटर सायकल टीव्हीएस अपाचे, बजाज स्पोटर्स पल्सर को आशीष जाटवर निवासी हरदीडीह थाना जैजेपुर तथा रॉयल इन्फेल्ड बुलेट को अर्जुन नवरंग निवासी रीवाडीह के कब्जे से बरामद किया गया !

Single use plastic bag : किराना थोड़ा-थोड़ा, फल, सब्जी बेधड़क, क्लॉथ मार्केट मुक्ति की ओर

Sports bike theft :
Sports bike theft : स्पोर्टस बाईक चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश

इस प्रकार मोटर सायकल चोरी का पर्दाफाश करने एवं चोरी गये मोटर सायकल को बरामद करने में उप निरीक्षक सुरेश धुव, सउनि दिलीप सिंह, संतोष तिवारी, प्र.आर. मनोज तिग्गा, राजकुमार चंद्रा, लक्ष्मीकांत कश्यप, आरक्षक रोहित कहरा, मनीष राजपुत, अर्जुन यादव एवं निरीक्षक डेरहाराम टंडन, सउनि एम.पी. मन्नेवार एवं आर. सुरेश कुर्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU