(Sports and education) खेल व शिक्षा ही जीवन में सफलता के मार्ग प्रशस्त करती है – छन्नी साहू

(Sports and education)

(Sports and education) आसमान में गुब्‍बारे उड़ाकर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ, मार्चपास्ट कर रहे बच्‍चों ने दी सलामी

(Sports and education)

(Sports and education) राजनांदगांव। विखं छुरिया के ग्राम झिथराटोला में आयोजित विकासखंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरुआत विधायक  छन्‍नी चंदू साहू ने आसमान में गुब्‍बारे छोड़कर की।

इस दौरान खेलों में भाग ले रहे खिलाडि़यों ने मार्च पास्‍ट कर अतिथि विधायक को सलामी दी। बच्‍चों की कदमताल ने ग्रामीणों की तालियां बटोरीं। ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे इस आयोजन की तैयारियां शिक्षकों ने किसी बड़ी प्रतियोगिता के तर्ज पर की थी।

(Sports and education) विखं स्‍तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए यहां कई शालाओं के सैकड़ों बच्‍चे जुटे हैं। रविवार को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन खुज्‍जी विधायक  छन्‍नी चंदू साहू ने किया।

यहां पहुंचने पर उनके स्‍वागत के लिए व्‍यापक तैयारियां की गई थी। यहां मौजूद प्रधान पाठक, शिक्षकों ने उनका पुष्‍पगुच्‍छ भेंट कर स्‍वागत किया। इसके बाद मौजूद अन्‍य अतिथियों के साथ विधायक  साहू ने आसमान में गुब्‍बारे छोड़े। इसी दौरान बच्‍चों ने मार्च पास्‍ट कर अतिथियों को सलामी दी।

(Sports and education) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक  साहू ने कहा कि – शिक्षा के साथ-साथ आज खेल का महत्वपूर्ण स्थान है। इससे शाररिक व मानसिक विकास होता है।

छत्तीसगढ़ शासन ने खेल व परंपरा को बनाये रखने के लिए सभी वर्गों को ध्यान में रखा और छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक की शुरुआत की। इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

उन्‍होंने कहा कि – बाल क्रीड़ा का आयोजन पिछले 2-3 सालों से नही हो पाया था। ऐसे आयोजनों से हमें नई – नई प्रतिभाओ को ढूंढने में सहायता मिलती है। सभी बच्चे अपने खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करें व अपना लक्ष्य शिक्षा के साथ साथ खेल के लिए भी निर्धारित करें। आज ब्लाक, जिला, राज्य व राष्ट्र स्तर पर खेलो का अपना अलग ही महत्व है।

सभी निर्णायक व खेल भावना का ध्यान रखते हुए खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें। उन्‍होंने आयोजन की कमान संभाल रहे शिक्षकों की भी प्रशंसा की।

(Sports and education) इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष  किरण वैष्णव, जिला पंचायत सदस्य रामछत्री चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य  क्रांति भंडारी, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अलालीराम यादव, जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू, पुरुषोत्तम साहू, रघुवीर सेवता, अमित अग्रवाल, कृष्ण कुमार काण्डे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रशांत चितवर्कर, सरपंच किशोर टेमरे, मेनका बाई, उमा बखरे, भूमिन बाई के साथ साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ी व शिक्षक-शिक्षिकागण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक का किया शुभारम्भ

खुज्जी विकासखंड के प्रमुख ग्राम ग्राम भोलापुर में जिला खनिज न्यास मद से 4.12 लाख की लागत से निर्मित व राजनांदगांव जिले के प्रथम मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक का उद्घाटन खुज्जी विधायक छन्नी चंदु साहू ने रविवार को किया। इस मौके पर विधायक साहू ने कहा कि हमारी सरकार सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी को आगे बढ़ाते हुए हमारे जिले का पहला मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक हमारे क्षेत्र में शुरू हुआ है जो कि हम सबके लिए गौरव की बात है। इससे सभी जरुरतमंदों को लाभ मिल सकेगा।

(Sports and education) इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी, विधायक प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा, जनपद पंचायत सदस्य हेमलता बंजारे, ग्राम पटेल मोहित सिन्हा, उपसरपंच रामशिला साहू, देवधर सिन्हा संतोष सिंह, पुरण नेताम, नरेंद्र साहू, ललित कुमार साहू, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी अशोक कुमार बसोड़, डीपीएम, बीएमओ चंद्रशेखर वर्मा, बीपीएम रोशन नंदेश्वर के साथ – साथ अन्य ग्राम के नागरिक व पंचायत के समस्त प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU