Speed Of Vehicles : ओव्हर ब्रीज मे भारी वाहनो की रफ्तार, जिम्मेदारो को नही है कोई सरोकार
चांपा
सेतू निगम द्वारा चांपा बिर्रा मार्ग पर बनाए गये रेलवे ओव्हर ब्रीज मे भारी वाहनो का आना जाना निरंतर जारी हो चुका है

ज्ञात हो कि अभी तक ओव्हर ब्रीज का लोकार्पण नहीं हुआ है और ऐसे में भारी वाहनों का आने जाने से कई सवाल उठ रहे
है, कोई भी ओव्हर ब्रीज निर्माण होता है तो उनका विधिवत लोकार्पण किया जाता है परंतु लोकार्पण संबधी कुछ भी
जानकारी प्राप्त नहीं हुआ है। इस संबंध मे फोन के माध्यम से pwd के अधिकारी से जानकारी लेना चाहा लेकिन अधिकारी ने हमेशा की तरह फोन नही उठाया।
