Special Operations Medal पांच राज्यों के 63 पुलिसकर्मियों को गृह मंत्री विशेष अभियान पदक

Special Operations Medal

Special Operations Medal

Special Operations Medal नयी दिल्ली . दिल्ली, तेलंगाना, पंजाब , जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र के 63 पुलिसकर्मियों को विशेष अभियानों के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री विशेष अभियान पदक प्रदान किया गया है।


पदक पाने वाले पुलिसकर्मियों में दिल्ली के 19, पंजाब के 16, तेलंगाना के 13, महाराष्ट्र के 11 और जम्मू कश्मीर के चार हैं।


Special Operations Medal इस पदक की शुरूआत 2018 में की गयी थी और यह आतंकवाद का मुकाबला, सीमा पर कार्रवाई, हथियार नियंत्रण, नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और राहत एवं बचाव कार्यों जैसे क्षेत्रों में चलाए जाने वाले विशेष अभियानों के लिए दिया जाता है। इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष 31 अक्टूबर को की जाती है।

Special Operations Medal हर वर्ष पुरस्कार के लिए सामान्‍य रूप से 3 विशेष अभियानों पर विचार किया जाता है, जबकि असाधारण परिस्थितियों में पुलिस बलों को प्रोत्साहित करने के लिए 5 विशेष अभियानों को भी दिया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU