Special operations : विशेष अभियान चलाकर असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही

Special operations :

Special operations  52पत्ती के प्रेमियों से दो मोटर सायकल सहित 7,300/- रूपये किया गया जप्त

Special operations  धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनके गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को स्पष्ट निर्देश दिये गये थे।

Special operations अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में सभी राजपत्रित अधिकारायों नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

Special operations इसी क्रम में थाना मगरलोड पुलिस को मिली मुखबीर सूचना कि ग्राम मेघा में नदी किनारे के पास कुछ व्यक्ति तास पत्ती नामक जुआ खेल रहा है कि तस्दीक व वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाप रवाना किये मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम मेघा में नदी किनारे 07 व्यक्ति

01. नेमचंद प्रजापति तिपा भोला राम प्रजापति उम्र 40 साल निवासी छोटीकरेली
02. कमलेश कुमार पिता कशोराम पटेल उम्र 35 साल निवासी मेघा
03. यादराम साहू पिता लीला राम साहू उम्र 40 साल निवासी मेघा
04. कुमार पिता लालाराम उम्र 57 साल निवासी मेघा
05. पीलाराम साहू पिता पुनारद राम साहू उम्र 30 साल निवासी खैरझिटी
06 पिन्टु राम पिता पवन यादव उम्र 18 साल निवासी उमरदा थाना कुरूद
07. उमेश कुमार साहू पिता रामाधीन साहू उम्र 20 साल निवासी उमरदा थाना कुरूद जिला धमतरी को पकड़कर

विधिवत तलाशी उपरांत आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 7300/- रूपये दो मोटर सायकल एवं 52 पत्ती तास किये जप्त थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 03 / 2023 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत, प्रआर गोपी चंद्राकर, विरेन्द्र चंद्राकर एंव आरक्षक, गोविदा घृतलहरे, सुकलाल मरकाम, नवीन टंडन, संतोष दिनकर, कमल घृतलहरे एंव सैनिक महेश सिन्हा, धर्मराज निषाद का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU