(special camp) महाविद्यालय कसडोल में एन.एस.एस. सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

(special camp)

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

(special camp) विशेष शिविर का ग्राम सिनोधा में सम्पन्न

 

(special camp) कसडोल !  स्व. दौलतराम शर्मा शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल का सात दिवसीय एन.एस.एस. विशेष शिविर का ग्राम सिनोधा में सम्पन्न हुआ।

13 जनवरी को आरंभ उद्घाटन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. के. एस. गजेन्द्र एवं सरपंच श्रीमती सपना मांझी के करकमलों से हुआ। जहाँ प्राचार्य के द्वारा NSS से संबंधित जानकारी स्वयं सेवकों को दिए।

(special camp) द्वितीय दिवस के बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. रश्मिलता राकेश (पशु चिकित्साधिकारी कसडोल), तृतीय दिवस में सम्मानीय  एच. के. रात्रे (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी व्यवहार न्यायालय कसडोल), चतुर्थ दिवस में कोषालय अधिकारी कसडोल से  डी. के. देवांगन, पंचम दिवस में प्रो. आर. के. खाण्डेकर (शासकीय महाविद्यालय लवन) एवं छठवें दिवस हिमांशु वर्मा (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कसडोल) तथा अंतिम दिवस के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  सिद्धांत मिश्रा

(special camp) (अध्यक्ष, जनपद पंचायत कसडोल) उपस्थित रहे। NSS विशेष शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. ए.एल. पटेल, प्रो. आर.सी. जोशी, प्रो. वाय.के. पटेल, प्रो. संजुलता पटेल, प्रो. हेमेन्द्र पटेल, के.के. देवांगन, जितेन्द्र वर्मा, मनोज वर्मा, संतोष राय, सीमा श्रीवास, संजना केशरवानी, प्रगति नीलम खेस्स, रामचंद, छगनलाल सेन एवं NSS के स्वयं सेवक सूरज यादव, अभिषेक नवरंगे, प्रीतम जायसवाल, वीणा जायसवाल, फाल्गुनी सोनी, रमन मिरी, रुखमणी, रत्ना, संध्या साहू, केशव, नेहा वर्मा, द्वारिका पटेल, राहुल राज, लुकेश्वर कोसले, माया साहू, प्रकृति जायसवाल, पल्लवी यादव, ज्योति पटेल, फूलेश्वरी बंजारे, आदित्य कोयल, पुखराज, मनीष साहू, आयुष साहू सहित समस्त स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU