Speaker of the assembly विधानसभा अध्यक्ष को कर रहे अनदेखा, भष्टाचार का खुला खेल आरंभ

Speaker of the assembly

Speaker of the assembly अनेकों बार नगर आगमन पर नहीं कराए लोकार्पण

Speaker of the assembly जांजगीर चांपा जिला के उप मुख्यालय चांपा नगर में गांधी भवन के पास करोड़ों रुपए की धनराशि से निर्मित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन बनकर सुशोभित तैयार पड़ा है लेकिन पालिका मे बैठे कर्णधार के मनमानी के कारण आज तक लोकार्पण समारोह आयोजित नही हो सका,और भष्टाचार का खुला खेल आरंभ हो गया,इस संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया तो पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया नगरी प्रशासन मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के हाथो से लोकार्पण कराने कि पूर्व में चर्चा हुई थी !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Speaker of the assembly  उन्हीं कारणों से राशि सुकृति हुआ था लेकिन आज की स्थिति में यह सब उल्टा नजर आ रहा है ज्ञात हो कि अंबेडकर भवन बनने के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष का चाम्पा नगर आगमन एक नहीं अनेकों बार हो चुका है वही नगरी प्रशासन मंत्री एवं राजस्व मंत्री भी आ चुके है लेकिन पालिका के कर्णधार के मन मस्तिष्क में क्या चल रहा है !

Speaker of the assembly यह नगर के जनता को समझ से परे है और लोग अपने अपने तर्क लगाने से नहीं चुक रहे है, कुछ लोगो का कहना हैं चांपा पालिका में बैठे कर्णधार उच्च स्तर के नेता मंत्री के हाथो लोकार्पण कराकर उपलब्धि श्रेय उनको देना नही चाहता था इसलिए आवश्यक नही समझा, और पब्लिक के लिए बनाए गए भवन को पब्लिक के शादी समारोह एवं अन्य कार्यक्रमो के लिए छोड़ दिया गया।

भष्टाचार का पर्चम लहराने लगे,और यही कारण है जो नगर में चर्चा के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को अनदेखा करने की चर्चा करते हुए सुनने को मिल ही जाते है !

CG Latest News : महंगाई पर बात करने कांग्रेस को नैतिक अधिकार नहीं – रजनीश पानीग्राही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU