South East Central Railway : रद्द की गई समता एक्सप्रेस को पुनः किया गया बहाल

South East Central Railway :

South East Central Railway : रद्द की गई समता एक्सप्रेस को पुनः किया गया बहाल

South East Central Railway :
South East Central Railway : रद्द की गई समता एक्सप्रेस को पुनः किया गया बहाल

South East Central Railway : रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण एवं रीटा स्टील साइडिंग को जोडने का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा, इस के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित किया गया था उसमें समता गाड़ी को रिस्टोर कर लिया गया है।

South East Central Railway : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण, रीटा स्टील साइडिंग को जोडने का कार्य एवं ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यो के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 06 अगस्त, 2022 से 14 अगस्त, 2022 तक किया जायेगा ।

also read : https://jandhara24.com/news/109119/child-pornography-case-in-raipur-raipur-police-took-big-step-on-child-pornography-11-accused-arrested/

South East Central Railway : इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा इसमें रद्द की गई गाड़ी समता एक्सप्रेस को पुनः बहाल कर दिया गया है

दिनांक 06, 07, 09, 10 एवं 11 अगस्त, 2022 को विशाखापटनम से छूटने वाली 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस ।

दिनांक 08, 09, 11, 12 एवं 13 अगस्त, 2022 को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12808 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम समता एक्सप्रेस पुनः बहाल।

also read :

Lightning : अकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत ,दो महिलाओं की हालत गंभीर

भारत में अगस्त के पहले रविवार को हर साल मनाया जाता है Friendship Day, मानवीय एकजुटता को बढ़ावा देता है यह दिन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU