korea latest news घुनघुट्टा बांध की बदल रही तस्वीर : पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा सोनहत घुनघुट्टा बांध को

korea latest news

korea latest news घुनघुट्टा बांध की बदल रही तस्वीर : पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा सोनहत घुनघुट्टा बांध को

 

 

korea latest news कोरिया : सीएम विष्णुदेव साय की घोषणा के बाद कोरिया जिले के सोनहत घुनघुट्टा बांध को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. बांध के किनारे पर्यटकों के ठहरने के लिए लकड़ी के कॉटेज बनाए जा रहे हैं. यहां कुल 5 कॉटेज बनाए जा रहे हैं. जिसमें 2 में कैंटिन और ऑफिस होगा. यह पूरा निर्माण कार्य 1 करोड़ 98 लाख रुपए से किया जाएगा. लगभग दो महीने में निर्माण कार्य पूरा होगा.

 

घुनघुट्टा बांध की बदल रही तस्वीर

korea latest news पर्यटन के तौर पर मिली पहचान : आपको बता दें कि झुमका महोत्सव में सीएम विष्णुदेव साय ने बैकुंठपुर के झुमका बांध और सोनहत के घुनघुट्टा जलाशय को पर्यटन के रूप में पहचान दिलाने की घोषणा की थी. जिसके बाद कोरिया जिला प्रशासन ने इसके लिए तेजी से प्रयास शुरू किए हैं. ग्राम पंचायत पोड़ी के सरपंच बहादुर कमलवंशी ने कहा कि घुनघुट्टा में ग्राम पंचायत से मनरेगा और डीएमएफ मद से होने वाले कार्यों का निर्माण पूरा हो गया है. आगे डायरेक्ट टेंडर पर कार्य चल रहे हैं जिसमें कॉटेज, गार्डन समेत निर्माण कार्य होने हैं. घुनघुट्टा को पर्यटन क्षेत्र बनाए जाने से ग्रामीण खुश हैं.

”घुनघुट्टा को पर्यटन क्षेत्र बनाने से स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. वहीं जिले के पर्यटन क्षेत्रों में जगह-जगह से लोग आएंगे और कोरिया जिले की प्राकृतिक मनोरम दृश्यों का आनंद उठा सकेंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के बाद बांध को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है.”- विनय कुमार लंगेह, कलेक्टर

Minister of Urban Administration : पटना क्षेत्र वासियों के नगर पंचायत बनाने की मांग पर विधायक भईया लाल राजवाड़े का प्रस्ताव पहुंचा राजधानी

korea latest news कॉटेज स्थल पर सफाई और प्लॉट समतलीकरण पर मनरेगा से कुल 48.41 लाख रुपए खर्च हुए हैं. इसमें जलभराव भूमि से गाद निकासी पर करीब 18.48 लाख रुपए, मैदान समतलीकरण कार्य पर 13.83 लाख रुपए, 50 मीटर लंबाई, 60 मीटर चौड़ाई पर तटबंध निर्माण के लिए 16 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. वहीं अब कॉटेज, वॉल पेंटिंग समेत पर्यटकों के आकर्षण के लिए कई तरह के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU