Sonali Phogat Case : ‘केस फाइल’ में सामने आए सोनाली फोगट की हत्या के सारे राज, ऐसी योजना बनाकर अंजाम दिया था घटना
Sonali Phogat Case : नई दिल्ली। बीजेपी नेता सोनाली फोगट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस ने पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली है. इस रिपोर्ट में ड्रग्स से लेकर हत्या की साजिश से लेकर गिरफ्तारी तक की पूरी कहानी दर्ज की गई है। सोनाली फोगट हत्या और ड्रग्स

Also read : Agriculture College Bilaspur कृषि महाविद्यालय बिलासपुर की बड़ी उपलब्धि, विवेक थल सेना कैंप हेतु चयनित
मामले में अंजुना थाने के इंस्पेक्टर प्रशाल देसाई ने इस शिकायत की कॉपी बनाई है. बताया गया है कि सोनाली फोगट कब गोवा पहुंची थीं। इसके बाद सुधीर और सुखबिंदर ने सोनाली को ड्रग्स कैसे दिया और सोनाली की मौत कैसे हुई, उसके
बाद कर्ली के क्लब से ड्रग कैसे बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इंस्पेक्टर प्रशाल देसाई ने इस शिकायत की कॉपी इसलिए बनाई है ताकि अगर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी

जाती है तो पुलिस इस मामले से जुड़ी सभी जानकारियां सीबीआई को ट्रांसफर कर सकती है. इसमें इंस्पेक्टर ने हत्या के तमाम सबूत, गवाहों के बयान, फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का भी जिक्र किया है.
रिपोर्ट में खुलासे
Sonali Phogat Case : रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे कर्लिस क्लब के महिला शौचालय के फ्लैश बॉक्स में बिसलेरी की बोतल में ड्रग्स छिपाए गए थे। पुलिस शिकायत की प्रति के अनुसार, सोनाली फोगट सुधीर पाल सांगवान और सुखविंदर के साथ 22 अगस्त को
फ्लाइट से गोवा पहुंची थी, जहां वे उत्तरी गोवा के द ग्रैंड लियोनी रिज़ॉर्ट में रुके थे। रिजॉर्ट से करीब 10 बजे के बाद वह कर्लिस क्लब पहुंचीं। सांगवान और सुखविंदर भी उसके साथ थे। पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 2.30 बजे सोनाली

फोगट की तबीयत ठीक नहीं थी. इसके बाद सुधीर उसे लेडीज टॉयलेट ले गए, जहां सोनाली को उल्टी होने लगी, लेकिन उसके बाद वह वापस आ गई और फिर से डांस करने लगी. फिर सुबह सोनाली ने सुधीर को सुबह 4.30 बजे फिर से
शौचालय ले जाने के लिए कहा और सुधीर उसे शौचालय में ले गए। इसके बाद उसने सुधीर से कहा कि वह उठ नहीं पा रही है तो सुबह करीब छह बजे सुधीर और सुखविंदर दो अन्य लोगों के साथ उसे पार्किंग एरिया में ले गए। यहां से उन्हें ग्रैंड
लियोनी रिजॉर्ट लाया गया। जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने सोनाली फोगट के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया.
सुधीर और सुखविंदर से हुई पूछताछ
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सुधीर और सुखविंदर को पूछताछ के लिए बुलाया। इस पूछताछ के दौरान आरोपी सुधीर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और कहा कि वह पूरा मामला बताना चाहता है. जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस सुधीर को फॉरेंसिक टीम के साथ कर्लीज क्लब ले गई, वहां डांस फ्लोर और लेडीज टॉयलेट की तलाशी ली.

जहां बोतल में छिपाकर रखी गई नशीला पदार्थ बरामद किया गया। वहीं सुधीर के बयान की पुष्टि सुधीर ने भी की और सुधीर ने भी माना कि सुधीर सच बोल रहा है.
इस कमेंट कॉपी में अंजुना थाने के पीआई देसाई ने यह भी लिखा है कि जांच में गिरफ्तार आरोपी सुधीर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और कहा कि वह इस साजिश के हर तार खोलना चाहता है.
सुधीर ने बताया कि उन्होंने सोनाली फोगट के पानी में एमडी ड्रग्स का ऑर्डर दिया था और इसके लिए उन्होंने वेटर को अलग से 5 हजार रुपये और ड्रग्स के लिए 7 हजार रुपये दिए थे.
5 लोग गिरफ्तार
इसके बाद दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया और दूसरा मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया. वहीं, एनडीपीएस एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज किया गया,
जिसमें सुधीर और सुखविंदर के साथ कर्लीज क्लब एडविन के मालिक दत्त प्रसाद गांवकर और रमा मांड्रेकर को गिरफ्तार किया गया है.